ऋषिकेश : विजेताओं का हुआ सम्मान…फ्रेंडशिप सीरीज आईपीएल रन अप ट्राफी का खिताब विद्या मंदिर के नाम

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान,मुख्य अतिथि संजय जजोडीया अग्रवाल (राजस्थान  व्यापारी), डॉ. केशव  जजोडीया (एम.बी.बी.एस मेडिकल कॉलेज,देहरादून),पारुल जजोडीया ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में सम्राट क्रिकेट एकेडमी  पी.जी.कॉलेज भरत विहार ऋषिकेश द्वारा फ्रेंडशिप सीरीज 2023 T20 चले 20,21,22 तारीख में आई.डी.पी.एल  के चले मैदान में क्रिकेट मैच  में  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश ने रनअप ट्राफी में  दूसरा स्थान बनाया। जिसके विजेताओं को आज मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर  व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सभी विजेताओं को डॉ. केशव जजोडीया ने सभी विजताओ को अपनी शुभकामनाएं दी और मेडिकल क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया।इस अवसर पर कर्णपाल बिष्ट, आदित्य ममगाई, अंकित थपलियाल,रीना पाटिल,सुहानी सेमवाल,मनोरमा शर्मा, अनिल भंडारी, ईशान, नंद किशोर भट्ट, नरेन्द्र खुराना, वीरेंद्र कंसवाल,राजेश बडोला, प्रवेश कुमार, मनोज पंत, रजनी गर्ग आदि उपस्थित रहे।

ALSO READ:  स्वर्गाश्रम स्थित गीता आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया

Related Articles

हिन्दी English