ऋषिकेश : अंतर्राज्यीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विशाल सिंह बने मिस्टर उत्तराखंड और मिस्टर ऋषिकेश, महिलाओं ने भी दिखाया दमखम

ऋषिकेश : तीर्थनगरी में दो दिवसीय अंतर्राज्यीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस दौरान विशाल सिंह बने मिस्टर उत्तराखंड और मिस्टर ऋषिकेश. वहीँ महिलाओं ने भी खूब दमखम दिखाया. रविवार को ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता सनराइज वेडिंग पॉइंट में संपन्न हुई ।जिसमें कई राज्यों के सैकड़ों प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया ।खराब मौसम के बावजूद भी प्रतिभागियों की संख्या में कोई कमी नहीं थी, सैकड़ों प्रतिभागी और उनके साथी उपस्थित रहे. मिस्टर उत्तराखंड में दो वर्ग थे जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग । जूनियर वर्ग में विशाल सिंह ने खिताब जीता और सीनियर वर्ग में रुड़की विकास यादव ने खिताब जीता. पुरुषों में जूनियर वर्ग में मिस्टर ऋषिकेश और मिस्टर उत्तराखंड का खिताब दोनों विशाल सिंह ने जीते और सीनियर वर्ग में रुड़की के विकास यादव ने मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीता.प्रतियोगिता में मिस्टर ऋषिकेश के रूप में विशाल सिंह विजय घोषित हुए। दूसरे स्थान पर सफीक अली तथा तीसरे स्थान पर अर्जुन हांडा रहे। इसके बाद मैन फिजिक में शारीरिक सुडोलता की प्रतियोगिता में कुणाल ने प्रथम स्थान और चंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।जूनियर वर्ग में मिस्टर उत्तराखंड में विशाल सिंह विजयी रहे। क्लासिक फिजिक में सेमवाल फिटनेस वर्ल्ड जिम के रोहित पन्त प्रथम स्थान पर और शंकर कश्यप दूसरे स्थान पर तथा देवाशीष पांडे तीसरे स्थान पर रहे। वूमेन फिजिक्स में शारीरिक सुडोलता में देहरादून की पूजा पयाल ने बाजी मारी. सीनियर वर्वग में मिस्टर उत्तराखंड सेना में कार्यरत रुड़की के विकास यादव ने ट्राफी अपने नाम की ।
अंत में सबसे बड़ा पुरस्कार मिस्टर हिमालय जिसमें 51000 की नगद पुरस्कार राशि और सबसे बड़ी ट्रॉफी रखी गई थी. यह पुरस्कार बरेली के देवेंद्र पाल गंगवार ने अपने नाम किया. दूसरे स्थान पर सानिध्य बिष्ट देहरादून और तीसरे स्थान पर विकास यादव रहे। सभी प्रतियोगियों को इनामी राशि संस्था द्वारा प्रदान की गई।
आपको बता दें, दो खिताब जीतने वाले विशाल कुमार ,एक्सट्रीम जिम के सदस्य हैं और नंदू फॉर्म निवासी हैं.उन्हने कहा है यह सब मेरे गुरु प्रवीण सजवान की पिछले तीन-चार सालों के कड़े प्रशिक्षण ,शिक्षा दीक्षा से ही संभव हो पाया है. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सभी पदाधिकारी और संस्था सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली द्वारा प्रतियोगिता के सभी प्रतियोगियों उनके साथ आये समर्थकों का आभार प्रकट किया गया. उन्होंने कहा इसका सबसे बड़ा लाभ युवा नशे से दूर रहता है और अपने शरीर पर ध्यान देता है ।युवाओं के जिम में बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । संस्था के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि अगले वर्ष होने वाली प्रतियोगिता और भव्य और अधिक इनामी राशि के साथ की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विवेक तिवारी द्वारा किया गया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर किया गया. प्रतियोगता शांतिपूर्ण तथा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. इस दौरान संस्था के मुख्य स्तंभ संरक्षक संजीव चौहान,कपिल गुप्ता ,प्रतीक कालिया शर्मा ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में और प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।इस अवसर पर प्रवीण सजवाण, अमित कश्यप ,नीरज कुमार, राकेश कुमार ,राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ,अभिषेक कुमार ,राजकुमार, नीरज चौहान, हैप्पी शर्मा, दिवाकर चौबे, आशु चौधरी, कपिल शर्मा,, आदेश कुमार ,गौरव मिश्रा, रवि नेगी, विक्की रावत, मनित शर्मा, और संगठन के मीडिया कोऑर्डिनेटर रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे.