ऋषिकेश: वायरल वीडियो मामला, पुलिस ने मामला दर्ज किया एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश:कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा था, उसके बाद मामले में अब पुलिस ने एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है. आफिस में बंधक बनाने और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी तहरीर में क्षेत्र  निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 15 नवंबर को रात करीब नौ बजे अपनी पत्नी के पीछे जा रहा था। पुराना टिहरी अड्डा रोड पर दो, तीन लोगों ने उसे पकड़कर  गाली-गलौज कर मारपीट की। मारते हुए वह अपने आफिस में बंधक बना लिया। आरोप है कि वहां लगा कैमरा बंद कर मारपीट की गई। उसके बाद उसकी वीडियो बनाई। डर के कारण आरोपितों ने जो कहा वह उसने वीडियो में कहा। बाद में इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इससे उनकी और परिवार की बदनामी हुई वह कहीं बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले में जगजीत सिंह जग्गा व अन्य अज्ञात के खिलाफ आपराधिक धमकी, जानबूझकर अपमानित करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

हिन्दी English