ऋषिकेश : महापौर नगर निगम के फेसबुक अकाउंट को हैक कर पोस्ट करने वाले अभियुक्त विपिन कुकरेती को जांच में सहयोग न करने पर किया गया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पुलिस ने बुधवार को महापौर नगर निगम ऋषिकेश की फेसबुक अकाउंट को हैक कर पोस्ट करने वाले प्रतीत नगर निवासी अभियुक्तविपिन कुकरेती को जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तार किया गया है.दरअसल 19 मई 2022 को जनसंपर्क अधिकारी, महापौर नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर बाबत महापौर के फेसबुक अकाउंट को हैक कर पोस्ट करने संबंधी देने पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-224/2022 धारा-74 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 बनाम अज्ञात के खिलाफ लिखा गया था और जांच शुरू की गयी थी.

पुलिस के अनुसार, “जांच के दौरान एसटीएफ एवं साइबर क्राइम थाना से तकनीकी सहायता प्राप्त कर जानकारी करने पर पता चला कि अभियुक्त विपिन कुकरेती पुत्र ईश्वर प्रसाद कुकरेती निवासी प्रतीत नगर थाना रायवाला देहरादून उम्र 20 वर्ष के द्वारा घटना को गठित किया गया है। जिसके पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध उचित वैधानिक कानूनी कार्यवाही करते हुए दिनांक 13 जून 2022 को अभियुक्त से विवेचना में सहयोग की सहमति प्राप्त करते हुए धारा-41 सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया गया था।

आज दिनांक 15 जून 2022 को अभियुक्त विपिन कुकरेती को विवेचना में सहयोग हेतु कोतवाली ऋषिकेश तलब किया गया जो कि कोतवाली पर उपस्थित हुआ. अभियुक्त विपिन कुकरेती से हैक किए गए फेसबुक पेज को रिकवर कराने संबंधी जानकारी की गई तो अभियुक्त द्वारा फेसबुक पेज को रिकवर करने से एवं अपने जुर्म से इनकार किया गया।जिससे स्पष्ट है कि अभियुक्त द्वारा विवेचना में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है जबकि थाना साइबर क्राइम एवं एसटीएफ से प्राप्त रिपोर्ट से स्पष्ट है कि अभियुक्त विपिन कुकरेती के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। क्योंकि अभियुक्त विपिन कुकरेती द्वारा विवेचना में सहयोग न करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाना आवश्यक है। अतः अभियुक्त विपिन कुकरेती को आज दिनांक 15 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।”

Related Articles

हिन्दी English