ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने मनाया 79 वां गणतंत्र दिवस


ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहुत की गई. बैठक में आज स्वतंत्रता दिवस 79 वां गणतंत्र दिवस पूरे होने पर बड़े सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री गिरीश डोभाल, राज्य निर्माण सेनानी समिति के अध्यक्ष डी एस गुसाईं तथा राजपाल खरोला, कैप्टन बलबीर सिंह नेगी तथा प्यारेलाल जुगलान ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया.
झंडारोहण में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए खूब नारे लगाए गए. ऐसे अवसर पर उन अमर शहीदों को याद किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य निर्माण सेनानी समिति के अध्यक्ष डी एस गुसाईं गंभीर सिंह मेवाड़ विक्रम भंडारी इरुक्कम पोखरियाल युद्धवीर सिंह चौहान राजपाल खारोला बलवीर सिंह नेगी गुलाब सिंह रावत राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी बृजेश डोभाल चंदन सिंह पवार विशंभर दत्त डोभाल बेताल सिंह धनाई मायाराम उनियाल सत्य प्रकाश ज़ख्मोला भगवती प्रसाद सेमवाल प्रेम सिंह रावत महादेव रागड रामेश्वरी चौहान उर्मिला डबराल प्रेमा नेगी जयंती नेगी शकुंतला नेगी मुन्नी ध्यानी शीला ध्यानी चंद्रा उनियाल विमल नेगी सुशीला पोखरियाल विमला बहुगुणा रविंद्र कौर लक्ष्मी बूढ़ा कोटी अंजू गैरोला सुशील शर्मा कमला पोखरियाल शतो रागड जया डोभाल यशोदा नेगी सतीश्वरी मनोरी चंद्र आ उनियाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे… बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.