ऋषिकेश : शेष धारा लक्ष्मण कुंड गद्दी में बिराजे उपमन्यु दास महाराज, किया महंत घोषित
ऋषिकेश :शेष धारा लक्ष्मण कुंड गद्दी मे बिराजे उपमन्यु दास महाराज त्यागी. शेषधारा लक्ष्मण कुंड के महंत श्री कृष्ण दास शिष्य महंत श्री राम जानकी दास महाराज का बैकुंठ धाम गमन होने पर उनके शेषधारा लक्ष्मण कुंड की महन्ताई पट्टटाभिषेक श्री उपमन्यु दास शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अभिराम दास जी महाराज संस्थापक रामानंद आश्रम एवं श्री विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश की देखरेख मे महन्ताई चादर विधि संपूर्ण की गई इसी अवसर पर मठ मंदिरों आश्रम से आए हुए विरक्त वैष्णव संत समाज ने अपने-अपने मठों आश्रमों की चादर महंत उपमन्यु दास महाराज को उड़ा कर उन्हें महंत घोषित किया गया. आए हुए जगतगुरु महामंडलेश्वर महंत श्री महंत सभी ने शेषधारा लक्ष्मण कुंड के महंत उपमन्यु महाराज त्यागी को अपना आशीर्वाद देकर उनके शतायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया उनके द्वारा सनातन धर्म की ध्वजा निरंतर आगे बढ़ती रहे गुरुकुल से आए हुए आचार्य एवं ऋषि कुमारों ने पाठ की पूर्णाहुति हवन वेद मंत्रों के द्वारा संपन्न कराई गई. .कार्यक्रम का संचालन महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने किया अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया किआए हुए सभी साधकों ने महामंडलेश्वर जगतगुरु श्री महंतों को उत्तरीय पुष्पहार पहनाकर सभी संतों का आशीर्वाद भक्तों ने लिया.इस अवसर पर आए हुए महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास ने कहा कि जब समाज में सभी संत महात्मा एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद आने वाले महंत को मिलता है वह निस्वार्थ भाव के साथ उस परंपरा को आगे बढ़ाएं और सबके साथ लेकर परंपरा का निर्वाह करें जैसा कि अनादि काल से चला आ रहा है गुरु और शिष्य की परंपरा को जो भी आगे बढ़ाता है वह समाज का सबसे प्रिय शिष्य कहलाता है.
महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने कहा कि बड़ा अद्भुत संगम हुआ है कि एक ही स्थान पर शेषधारा लक्ष्मण कुंड के महंतों ने महंताई की चादर वर्तमान महंत उपमन्यु दास त्यागी महाराज को महंताई चादर उड़ाई गयी कहा जिस प्रकार राम ने मर्यादा में रहकर अपना पूरा जीवन गुरु परंपरा माता पिता की सेवा एवं गुरु के बताए हुए मार्ग में चलकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाए उसी प्रकार लक्ष्मण कुंड शेष धारा की निस्वार्थ सेवा भाव समर्पण के साथ समाज में रामराज्य महंत उपमन्यु दास त्यागी महाराज इसे स्थापित करेंगे यही हमारी समस्त संत समाज की आशा है. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया
इस मौके पर आशीर्वाद देने पहुंचे संत समाज-
महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ,महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ,महामंडलेश्वर पंकज मोदी , महापौर श्रीमती अनीता ममंगाई महामंडलेश्वर वृंदावन दास,तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महंत निर्मल दास,महंत दुर्गादास, महंत विष्णु दास , महंत सुरेश दास महंत चक्रपाणि महंत गणेश दास ,महंत महावीर दास, महंत प्रमोद दास, नारायणदास महंत रघुवीर दास हरि चरण दास कृष्ण मुरारी दास, आदि संत एव अभिषेक शर्मा संजय भट्ट गोविंद सिंह रावत भक्तगण मौजूद थे