ऋषिकेश : जय भारत सत्याग्रह के तहत कांग्रेसियों ने लगाईं चौपाल, आरक्षित वर्गों पर सरकार की नीति के स्पष्टीकरण की मांग को लेकर भेजे सीएम को पोस्टकार्ड
उत्तराखण्ड सरकार दलित, पिछड़ों व आरक्षित वर्गौं पर मंशा स्पष्ट करे - जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश : शुक्रवार को काग्रेस जनों द्वारा जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत वार्ड नम्बर 15 में रेलवे रोड़ में चौपाल लगाकर प्रदेश के आरक्षित वर्गों पर सरकार की नीति के स्पष्ठिकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से इस मुद्दे पर उत्तराखण्ड सरकार की मंशा को साफ करने की माँग को लिखा गया।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज की चिट्ठी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती की शुभकामनायें प्रेसित की व इस अवसर पर हमने उनका ध्यान आकर्षित कराया कि उत्तराखंड शासन – माध्यमिक शिक्षा अनुभाग -1 संख्या -3096 /XXIV -B-1 /21 -32 (01)/2018/ दिनांक 16 सितम्बर 2022 की अधिसूचना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) नियमावली में परिवर्तन करते हुए, लोकसेवा आयोग से विभागीय परीक्षा में सीधी भर्ती के समान आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है ।
इस आदेश से ऐसा परिलक्षित होता है कि उत्तराखण्ड सरकार का अनुसूचित जाति /जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में एक प्रयास है। जोकि सरासर ग़लत हैं कृपया अपनी इस मुद्दे पर वस्तुस्थिति स्पष्ट करें ।व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र व पार्षद मनीष शर्मा ने कहा कि आज देश बेरोज़गारी के कगार पर खड़ा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार की दलित व पिछड़ों के प्रति स्पष्ट नीति ना होना कहीं ना कहीं उनकी मंशा को उजागर करता है ।बैठक में संजय गुप्ता, संगठन महासचिव रजनीश सेठी व दीपक जाटव, विवेक तिवारी, जितेन्द्र पाल पाठी, अभिनव मलिक, ऋषभ राणा, सिंहराज पोसवाल, दीपक शाह, आदित्य झा, प्यारेलाल जुगरान, राहुल शर्मा, पार्षद जगत नेगी सहित अन्य लोग मौजूद थे।