ऋषिकेश : उत्तराखंड विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और राजपाल खरोला के बीच हुई दो घंटे वार्ता…इन मामलों पर हुआ चिंतन-मंथन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज उत्तराखंड विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी अपने एक निजी दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे थे इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल खरोला ने भी मुलाकात की. खरोला ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया व उप नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी. लगभग 2 घंटे घंटे तक दोनों ही नेताओं में लंबी राजनीतिक चर्चा हुई. जिसमें वर्तमान में उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति व प्रदेश में भाजपा की सरकार को किस तरीके से टक्कर दी जा सके पर चर्चा की गई.

ALSO READ:  ऋषिकेश में स्मैक तस्करी के आरोप में कृष्ण यादव गिरफ्तार

आपको बता दें, खरोला उत्तराखंड में युवा कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष रहे हैं और उनके पश्चात भुवन कापड़ी भी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट पर हराकर सभी को चौकाने का काम किया. इसी के चलते कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें उप नेता प्रतिपक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी देने का काम किया है. आज ऋषिकेश  पहुंचकर दोनों ही युवा नेताओं में लंबी वार्तालाप हुई. खरोला ने बताया कि यह उनका निजी दौरा था.जिसके चलते किसी भी वरिष्ठ कांग्रेसी जनों को इसकी सूचना नहीं दी गई थी. आपको बता दें खरोला भी दो बार चुनाव लड़ चुके हैं ऋषिकेश विधानसभा सीट से.

ALSO READ:  खेल भूमि बनने के लिए उत्तराखंड ने लगा दी है लंबी छलांग...जानें

मुलाकात के दौरान उपस्थित में ऋषिकेश नगर निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, दीपक धामंदा, एकांत गोयल, अभिषेक शर्मा मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English