ऋषिकेश :शिवालिक भागीरथी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल टिहरी विस्थापित में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
खेल प्रतियोगिता में नीलगिरी सदन हुआ विजेता

ऋषिकेश : ऋषिकेश :शिवालिक भागीरथी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल टिहरी विस्थापित में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन। शिवालिक भागीरथी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसका समापन बुधवार को हुआ।इस अवसर पर विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सत्र 2023-24 के लिए नीलगिरी सदन को विजेता घोषित कर चल वैजयंती प्रदान की गई।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को विघालय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान द्वारा सम्मानित भी किया गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जूनियर- सीनियर छात्र -छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया।विद्यालय के प्रबंधक श्री लक्ष्मण सिंह चौहान ने बताया खेलों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में 2 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य अक्षय चौहान एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।