ऋषिकेश : “गौर पूर्णिमा” के शुभ अवसर पर मधुबन आश्रम में श्री चैतन्य महाप्रभु जी का आविर्भाव महोत्सव बड़े ही हर्षोलास से मनाया गया

ऋषिकेश : आज गौर पूर्णिमा में के शुभ अवसर पर मधुबन आश्रम में श्री चैतन्य महाप्रभु जी का आविर्भाव महोत्सव बड़े ही हर्षोलास से मनाया गया.. सोमवार को सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर हरि नाम संकीर्तन नगर में निकाला गया. उसके बाद दीक्षा दी गई शाम को श्री चैतन्य महाप्रभु जी का महा अभिषेक दूध दही शहद फलों के रस से कर गया. उसके बाद कीर्तन प्रवचन और फूलों की होली खेली गई. उसके बाद सबको महाप्रसाद भंडारा कराया गया. इस अवसर पर समाजसेवी कमल सिंह राणा हरीश धीगरा सुदामा सिघल,डॉक्टर सुनील सहगल, राजीव वालिया, हरिभक्त दास, रासबिहारी दास, विनोद वर्मा, अमन वातिश आदि लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने कहा कि श्री चैतन्य महाप्रभु जो कृष्ण और राधा जी के अवतार हैं. उन्होंने हमें यही शिक्षा दी है कि हम भगवान का नाम कीर्तन हमेशा करते रहे जिससे हमारा मंगल हो.
