ऋषिकेश : श्री राम के नाम पर राजनीति करने वाले कर रहे हैं भगवान की तस्वीरों का अपमान : जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश : भाजपा की पेंटिंग पालिसी पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. खास तौर पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश विधानसभा की बात करें तो. शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा राज में पुलिस और सरकारी विभाग सरकार की नौकरी करने के बजाय भाजपा की नौकरी कर रहे हैं. वहीं खुद को सबसे बड़े सनातनी कहने वाला भाजपा संगठन और उसके नेता सौन्दर्यीकरण के लिये कुम्भ मेले के बजट से बनी भगवान की तश्वीरों के ऊपर भाजपा नाम की पुताई करने का कार्यक्रम कर रहे हैं.

जोकि शर्मनाक है जिससे सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुँचाने के साथ साथ भगवान का भी अपमान है ।रमोला ने कहा कि जहॉं एक ओर एक वर्ष पूर्व मेरे और उजपा नेता कनक धनाई के ऊपर बिना तथ्य के बिजली के सरकारी पोलों पर नाम लिखवाने पर दो अलग अलग थानों में अलग अलग मुक़दमे बिजली विभाग द्वारा लिखवाया गया. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सम्पत्ति सहित कई सरकारी सम्पत्तियों पर भाजपा के लोग और सरकार के मंत्री दीवार लेखन कार्य के नाम पर करोड़ों रूपयों के बजट से बनाये गये भगवान के चित्रों पर भाजपा के प्रचार से सरकारी सम्पत्तियों को पोत कर ख़राब करने का काम रहे हैं. साथ ही समाचार पत्रों के साथ साथ सोशल नेटवर्किंग पर भी इस कृत्य का प्रचार कर रहे हैं. परन्तु आज सरकारी विभाग चुप्पी साधे बैठे हैं. आज वे अपनी सम्पत्तियों की सुरक्षित करने के लिये कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं. इससे साफ़ प्रतीत होता है कि सरकारी विभाग के अफ़सर भाजपा संगठन की नौकरी बजाने का काम कर रहे हैं। रमोला ने कहा कि विपक्ष अगर ऐसा कोई कदम उठाती है, तो ये सरकारी अफ़सर भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्यवाही करते हैं. परन्तु सत्ता पक्ष के लोग कुछ भी करें उनपर कोई कार्यवाही नहीं करते । रमोला ने कहा कि क़ानून सबके लिये बराबर होना चाहिये चाहे सत्ता में बैठे लोग हों या विपक्ष में बैठने वाले लोग. परन्तु इस सरकार में न्याय की माँग करना बेईमानी है । मामले को उठने के बाद सोशल मीडिया पर तो कमेन्ट बाजी जरुर दिख रही है लेकिन किसी भाजपा के बड़े नेता या संगठन की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.