ऋषिकेश : यह मजबूत मोदी सरकार है…घर में घुश्कर आतंकियों को मारा जाता है अब : नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी को राज्य का पारंपरिक हुडुक (वाद्य यन्त्र) भेंट किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच पर., मोदी ने अपने संबोधन में इसका जिक्र भी किया

ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरूवार को जनसभा हुई. गढ़वाल इलाके में यह पहली जनसभा थी. उत्तराखंड में दूसरी जनसभा थी. पहली मोदी की रुद्रपुर में थी जनसभा. ऋषिकेश में IDPL में मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आपसे आशीर्वाद मांगने के साथ ही अपने सभी पुराने परिवारजनों के साथ अपनी यांदे ताजा कर लेता हूं. उन्होंने कहा, कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार. इस दौरान बीच में मोदी मोदी के बारे लगते रहे.
प्रधानमंत्री मोदी को हुडुक (वाद्य यन्त्र) किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच पर. मोदी ने अपने संबोधन में इसका जिक्र भी किया. नीचे तस्वीरों में आप देख सकते हैं हुडुक भेंट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री को—-
देवरूपी जनता के समक्ष हुड़के पर थाप सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण का नाद है.. @narendramodi @BJP4UK pic.twitter.com/HpXd8Eylc0
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 11, 2024
कार्यकर्ता इतने उत्साहित थे मोदी को संबोधन के दौरान कहना पडा, अब आप लोग थोड़ा शांत हो जाएँ तो बैठ जाए तो में बोलूं….उन्हूने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “आपसे आशीर्वाद मांगने के साथ ही अपने सभी पुराने परिवारजनों के साथ अपनी यादे ताजा कर लेता हूं. उन्होंने कहा, कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार”. पीएम मोदी ने कहा कि “जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थी, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पंसारे. आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है. इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. आज भारत में मजबूत सरकार है, इसलिए भारत का तिरंगा, युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है.
देश में कमजोर और अस्थिर सरकार की जगह जब पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार होती है, तो ये फर्क दिखता है… pic.twitter.com/cyGmevbAZn
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, आज मैं हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीनारायण की शरण में हूं और यहां भी वही गूंज है, फिर एक बार मोदी सरकार… यह तो देवभूमि है. यहां देवताओं का आह्वान करने की परंपरा है. आज मुझे भी जनता-जनार्दन, जो देवरूपी है, उनका आह्वान करने के लिए ‘हुड़का’ (परंपरागत वाद्य यंत्र) का नाग बजाने का सौभाग्य मिला. साथियो यह गूंज इसलिए है क्योंकि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा है. पीएम ने कहा कि यह बीजेपी की मजबूत सरकार ही है, जिसने 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का साहस लिया. यह बीजेपी की मजबूत सरकार ही है, जिसने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया. ये बीजेपी की मजबूत सरकार है, जिसने महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में आरक्षण दिया.पीएम मोदी ने कहा, “यह बीजेपी की मजबूत सरकार ही है जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है. साथियों कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पैंशन कभी भी लागू नहीं होता. मोदी ने यह गारंटी दी थी और उसे पूरा कर के दिखाया. कांग्रेस थी जो कहती थी कि वन रैंक वन पैंशन लागू कर के हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड़ रुपये देंगे. ये मोदी है, जिसने वन रैंक वन पैंशन लागू कर के पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा, उनके बैंक खाते में पहुंचा दिए हैं”.
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के दौरान सैनिकों के बारे में कहा, उत्तराखंड में भी वन रैंक वन पैंशन के साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सैनिक परिवारों को मिले हैं. कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक की कमी थी, दुश्मनों की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था. यह बीजेपी है, जिसने भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी और उनके जीवन की रक्षा की. आज आधुनिक राइफल से लेकर, लड़ाकू विमान और विमान वाहक तक देश में ही बन रहे हैं. रैली के दौरान लगभग 50-60 हजार लोगों की भीड़ लगभग थी. अधिकतर पौड़ी, टिहरी, नरेन्द्र नगर, हरिद्वार, ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र से लोग आये थे बसों में भर कर. ऋषिकेश से लोग कम आये थे. अधिकतर कार्यकर्ता ही दिखाई दिए.