ऋषिकेश : स्वर्गाश्रम स्थित श्री गीता आश्रम में आश्रम के धर्म प्रचारक संत स्वामी संतोष आनंद सरस्वती की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई गई

ऋषिकेश : मंगलवार को स्वर्गाश्रम स्थित श्री गीता आश्रम में आश्रम के धर्म प्रचारक संत स्वामी संतोष आनंद सरस्वती की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर आश्रम में गीता पाठ यज्ञ भजन कीर्तन एवं ब्रह्मलीन स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में माता कमलेश चकोरी ताऊजी मथुरा वृंदावन एवं आश्रम के ट्रस्टी कृष्णा धार् मिश्रा गिरीश चंद्र शुक्ला एवं अशोक शर्मा त्रिभुवन उपाध्याय राजेंद्र चौहान गीता चैतन्य प्रेम प्रसाद पंडित उदय राम नीरज शास्त्री सुलोचना लखानी, साधना चौहान एवं अन्य आश्रम वासियों तथा भक्तगण उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी का जीवन साधना में था. वह धर्म प्रचारक थे. ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने अपना संदेश भेजकर स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन भानुमित्र शर्मा ने किया. अंत में प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया.