ऋषिकेश : किशोर निकला घर से बिन बताये कम अंक आने पर, श्यामपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला..किया किशोर परिजनों के सुपुर्द
ऋषिकेश : सोमवार को विक्रम सिंह राणा निवासी बसंत कालोनी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा चौकी श्यामपुर पर आकर सूचना दी चौकी इंचार्ज जगत सिंह को कि मेरा पुत्र आशु राणा उम्र 15 वर्ष जो कि एन डी एस स्कूल श्यामपुर में कक्षा 9 में पढ़ता है और आज उसका रिजल्ट आया और रिजल्ट में कम अंक आने के कारण मेरा पुत्र बिना बताए कहीं चला गया है उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास लोगों से पूछताछ कि गई तो पता चला कि उक्त बच्चा पैदल पैदल रायवाला की तरफ जा रहा था तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो सीसीटीवी कैमरे में उक्त बच्चा पैदल पैदल रायवाला की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया सीसीटीवी कैमरों का पीछा करते हुए उक्त बालक को रायवाला से सकुशल बरामद किया गया है तथा उक्त बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।श्यामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जगत सिंह और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई करने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने तहे दिल से तारीफ की.