ऋषिकेश : हृषिकेश नारायण भगवान श्री भरत जी भगवान की दिव्य डोली की रथ यात्रा शहर में भब्य तरीके से निकली

- आमजन के अलावा नि. वर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने भी यात्रा में शामिल हो कर लिया भगवान् का आशीर्वाद
ऋषिकेश : बुधवार को बसंत पंचमी के उपलक्ष पर हृषिकेश नारायण भगवान श्री भरत जी भगवान की दिव्य डोली की रथ यात्रा भरत मंदिर से निकलते हुए, माया कुंड क्षेत्र ,मुख्य बाजार , क्षेत्र बाजार में सभी श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए मां गंगा के पतित पावन तट पर स्नान के उपरांत ,नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर में डोली रथ यात्रा का समापन हुआ।

इस अवसर पर दिव्य डोली यात्रा में भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपनाचार्य जी महाराज के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री भरत नारायण जी का आशीर्वाद दिया गया. जिससे सभी श्रद्धालु बहुत खुश थे. भगवान श्री भरत नारायण जी के स्वागत के लिए संपूर्ण क्षेत्र में नगर वासियों के द्वारा रंगोली, पूजा अर्चना की व्यवस्था अपने-अपने घरों के बाहर बहुत अच्छे और भव्य तरीके से कर रखी थी. वरुण शर्मा के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हर्षवर्धन शर्मा , नि. महापौर अनिता ममगाईं, दीप शर्मा ,विनय उनियाल, महन्त रवि शास्त्री,जयेन्द्र रमोला, रामकृपाल गौतम ,मेजर गोविंद सिंह रावत ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,गुड्डू अग्रवाल , सुरेंद्र भट्ट, यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल ,एलके दीक्षित, प्रतीक कालिया, रविंद्र राणा ,दीपक धमीजा दीपक भारद्वाज, अजीत सिंह गोल्डी, शैलेंद्र बिष्ट, शिवकुमार गौतम, चेतन चौहान, विजय बडोनी ,देवेंद्र प्रजापति, रंजन अंथवाल, आदि उपस्थित थे।