ऋषिकेश :त्रिवेणी घाट पर बहा मनसा देवी क्षेत्र का किशोर, आपदा राहत दल और जल पुलिस ने किया रेस्क्यू

किशोर का नाम अंकित पुत्र स्वर्गीय पिंटू सिंह है. मनसा देवी कॉलोनी क्षेत्र का रहने वाला है

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट जिसको ऋषिकेश का ह्रदय स्थल भी कहा जाता है. गुरूवार को दोपहर में 12 साल का किशोर नहाते समय अचानक बहने लगा.किशोर का नाम अंकित पुत्र स्वर्गीय पिंटू सिंह है. मनसा देवी कॉलोनी क्षेत्र का रहने वाला है. दोपहर में 2 बजकर 50 मिनट की घटना है. पानी का बहाव काफी तेज था ऐसे में वहां पर तैनात आपदा राहत दल और जल पुलिस के कर्मियों ने किशोर को बमुश्किल बचाया. पहाड़ों में तेज बारिश के चलते पानी का रंग भी बदल गया है. मटमैला रंग हो गया है और पानी घट-बढ़ रहा है. वहीँ रेस्क्यू करने के बाद किशोर के परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीँ परिवार ने कर्मियों का आभार जताया.

ALSO READ:  रहने वाला जम्मू का, देहरादून में खुद को अमीर बता कर कई लड़कियों को फंसा चुका था इफराज अहमद लोलू, गिरफ्तार

जो बचाव कर्मी थे उनके नाम हैं. रवि बलिया, जगमोहन, विपिन काला, हरीश गुसाईं, और जयदीप नेगी.

Related Articles

हिन्दी English