यह चुनाव सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति में बडा बदलाव भी साबित करेगा-मोहित डिमरी
ऋषिकेश मेयर सीट का आरक्षण रोस्टर प्रक्रिया को दरकिनार कर जबरन थोपा गया है-बॉबी पंवार
मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की कार्यशैली पर प्रेस वार्ता में उठाये सवाल, कई गंभीर आरोप लगे
पक्ष और बिपक्ष का गठजोड़ है तभी तो ऋषिकेश में शराब के ठेके खुले हैं
राष्ट्रीय पार्टियां उठा रही पहाड़-मैदान का मुद्दा- बॉबी पंवार
ऋषिकेश : बुधवार को टीम मास्टर जी की प्रेस वार्ता हुई. देहरादून रोड स्थित एक होटल में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चन्द्र ‘मास्टर जी’ के समर्थन में पत्रकारों के सामने हुई टीम मुखातिब. सभी ने ‘मास्टर जी’ के समर्थन में आने की मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है. साथ ही 10 हजार वोटों से जीत का दावा भी किया. नगर निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र ‘मास्टरजी’ के समर्थन तीर्थनगरी आए उत्तराखंड बेराजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रेस वार्ता के दौरान, कहा ऋषिकेश में पहाड़-मैदान का मुद्दा मास्टरजी नहीं बल्कि राष्ट्रीय पार्टियां उठा रही हैं. जो गलत है. जबकि पहाड़ और यहाँ पर ब्यापार कर रहे ब्यापारियों के बीच लम्बे समय से अच्छे सम्बन्ध रहे हैं. पहाड़ से लोग बेचने या खरीदने ऋषिकेश आते हैं और ब्यापारी लोग उनका सामान खरीद कर या फिर यहाँ से सामान भेज कर एक दूसरे की जरूरतें को पूरी कर आपसी सहयोग करते आये हैं. ऐसे में राष्ट्रीय दल पहाड़-मैदान कर रहे हैं. पर्स वार्ता के दौरान दावा किया गया, मास्टरजी को इस चुनाव में सभी वर्गों से व्यापक समर्थन मिल रहा है. इस दौरान बॉबी पंवार ने स्थानीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए और कई आरोप लगाए हैं. दूनमार्ग स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार ने क्षेत्रवाद पर कहा कि पहाड़-मैदान का मुद्दा मास्टरजी ने नहीं, राष्ट्रीय दलों द्वारा उठाया जा रहा है. राष्ट्रीय दल इस विषय को तूल देकर हमें बांटने की फिराक में हैं. पहाड़ और व्यापारी वर्ग का सदियों से साथ रहा है. आज भी हर वर्ग का समर्थन मास्टरजी को मिल रहा है. एक दिन पहले नगर भ्रमण में उन्होंने व्यापारियों का समर्थन देखा है.
बॉबी पंवार ने आरोप लगाया, ऋषिकेश मेयर सीट का आरक्षण रोस्टर प्रक्रिया को दरकिनार कर जबरन थोपा गया है. यह सब भाजपा नेताओं की समकालीन राजनीति को ठिकाने लगाने के किया गया. यहां तक कि श्रेय की राजनीति के चलते विकास कार्यों में भी अवरोध पैदा किए गए. ऋषिकेश को कूड़े के ढेर से जाना जाता है अब. राष्ट्रीय मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं. प्रेस वार्ता के दौरान पंवार ने विधानसभा भर्ती घोटाला, एक स्थानीय युवक से बीच सड़क पर मारपीट, मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण न होना, प्रोमोशन घोटाला, पेड़ काटने जैसे समेत अन्य कई मुद्दे उठाये. उन्हूने कहा, सुरेन्द्र सिंह नेगी सुर्री को कैसे पीटा गया सब जानते हैं. भर्ती घोटाला कैसे किया गया और किन किन लोगों को भर्ती किया गया…और इसमें मंत्री की कितनी भूमिका थी सबके सब जगजाहिर है. ऋषिकेश में मल्टीस्टोरी पार्किंग चार साल से नहीं बन पाई, क्यूंकि निवृतमान महापौर अनिता ममगाईं का नाम न हो जाए..इसलिए नहीं बनी. बेटी का व् अन्य कई लोगों का प्रोमोशन करने के लिए शनिवार (29 जून 2024) को सचिवालय को खोला गया. देहरादून से हरिद्वार तक दिन भर अधिकारी दौड़ते रहे. फिर रात ६ बजकर ४४ मिनट पर डिजिटल साइन हुए. ऐसा क्योँ ? मतलब, सचिवालय बंद था दिन शनिवार था, इनके लिए खुला, फिर ऑफिस टाइम से देर में फाइल में हस्ताक्षर हुए, क्यूंकि अगले दिन रविवार था…छुट्टी थी. अगले दिन सोमवार को सीधी भर्ती के अभ्यर्थी की जोइनिंग थी. जो इनसे सीनियर होते. इस दौरान उन्हूने कहा, मुख्यमंत्री, आयोग सबके सामने यह मामला हम उठाएंगे. अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो हम आन्दोलन करेंगे. जरुरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खट खटाएंगे…और अब संरक्षित पेड़ काट दिए. ये सब मामले बहुत गंभीर सवाल खड़े करते हैं. आपकी कार्यशैली पर. सत्ता में रहते हुए आप क्या क्या कर सकते हैं आपने किया और आप कर रहे हैं. यह सब जनता जानती है. भूली नहीं है. इस चुनाव में काफी कुछ साफ हो जायेगा. इससे आने वाले समय में उत्तराखंड में काफी कुछ बदलेगा. कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा, सरकार और विपक्ष (कांग्रेस)) के बीच गठजोड़ है. तभी तो शराब के ठेके ऋषिकेश जैसी तीर्थ नगरी में खुले हैं.
इस दौरान केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी रहे पत्रकार त्रिभुवन चौहान ने कहा केदारनाथ उप चुनाव में क्या हुआ सब जानते हैं. धन बल सब प्रयोग में लाया गया. सरकार ने पैसा पानी की तरह बहाया. उन्हूने कहा, हमें बंटना नहीं है, एक होकर राष्ट्रीय दलों के विभाजनकारी मंसूबों को जवाब देना है. लोगों को शिक्षित व्यक्ति मास्टरजी को मौका देना चाहिए. वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. मूल निवास भू-कानून समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने दावा किया कि यह चुनाव सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति में बडा बदलाव भी साबित करेगा. लोग खुद से मास्टरजी का तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं. यह अभियान अब चुनाव नहीं बल्कि एक आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें मास्टरजी की जीत सुनिश्चित दिख रही है. डिमरी ने मास्टरजी की 10 हजार से अधिक वोट से जीत का दावा भी किया. प्रेस वार्ता के दौरान, टीम मास्टर की तरह से, चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत, लुसून टोडिरिया, संजय सकलानी, नरेंद्र नेगी, राहुल रावत, संजय बुड़ाकोटी, मदन कोठारी, विनोद चौहान, आशुतोष तिवारी, विनोद पोखरियाल, अभिषेक कोठारी आदि मौजूद रहे.