ऋषिकेश : ऐसे बचाई ऑटो चालक लाला ने नाबालिक लड़की की जान, पंजाब से घर से भाग कर पहुंची थी ऋषिकेश आत्महत्या करने
ऋषिकेश : ऋषिकेश में एक ऑटो वाले ने एक नाबालिक लड़की को मौत के आगोश में जाने से बचा लिया गया. दरअसल, 19 जनवरी 2022 को ऑटो चालक लाला पुत्र राम आसरे निवासी गली नंबर 2 सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश अपने ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TC2505 से एक नाबालिग लड़की को लेकर कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे.
पुलिस को सूचना दी लड़की के द्वारा बस अड्डे से मेरा ऑटो बुक कर गंगा जी जाने की बात कही गई जिस को मानसिक रूप से परेशान देखकर बातचीत करने की आधार पर मुझे लड़की के द्वारा अनहोनी घटना घटित कर लेने की आशंका के मद्देनजर मैं इस लड़की को लेकर कोतवाली पर आया हूं| जिसके पश्चात लड़की से पूछताछ करने के आधार पर ज्ञात हुआ कि लड़की अपने घर पटियाला पंजाब से अपने परिवार जनों के डांटने पर अपने परिवार जनों से नाराज होकर बिना बताए घर से भागकर ऋषिकेश आ गई है | पुलिस के अनुसार लड़की से बातचीत तथा पूछताछ करने के आधार पर प्रतीत हो रहा था लड़की मानसिक रूप से परेशान होकर गंगा जी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी. जिसको ऑटो चालक लाला के द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कोतवाली लाया गया है|
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त लड़की का नाम मनीषा पत्नी धर्मवीर निवासी छंद रोड दाना मंडी पटियाला पंजाब उम्र 16 वर्ष है| जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस ने पंजाब में पटियाला पुलिस से संपर्क कर नाबालिक लड़की के परिजनों से संपर्क किया गया. आज 20 जनवरी को नाबालिक लड़की के परिजन कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे और नाबालिक लड़की को ऋषिकेश पुलिस द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द सकुशल किया गया| परिजनों ने ऑटो चालाक लाला और ऋषिकेश पुलिस को धन्यवाद कहा और आभार जताया.