ऋषिकेश : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने किया पीजी कॉलेज का औचक निरीक्षण, छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था देखी, बताया गंभीर समस्या
3100 से ज्यादा छात्र और शौचालय सिर्फ 2 और 1 सफाई कर्मी के हवाले कॉलेज परिसर
ऋषिकेश : मंगलवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आज हरिद्वार रोड स्थित श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी ऋषिकेश परिसर (पीजी कॉलेज) का औचक निरिक्षण किया. इस तरह कॉलेज में औचक निरिक्षण करने की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन्-फानन में प्राचार्य प्रो पंकज पंत भी आये और अन्य स्टाफ भी जो आस-पास था वह पहुंचा. आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने खेल विभाग के कक्ष में मुलाकात की स्टाफ से बाकी स्टाफ क्लास रूम में मौजूद था.
वीडियो में देखिये दौरा करते हुए और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की प्रतिक्रिया-
कॉलेज पहुँचने पर उन्होंने वहां पर सबसे पहले छात्राओं के लिए शौचालय की क्या व्यवस्था है उसके बारे में जानकारी ली कॉलेज प्रशासन से. उसके बाद खुद शौचालय के क्या हालात हैं ? खुद निरिक्षण भी किया शौचालय का और वहां पर क्या समस्या आ रही है उसके बारे में विस्तार से खेल विभाग के ऑफिस में कॉलेज प्राचार्य प्रो पंकज पंत से जानकारी ली. इस दौरान कॉलेज का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा.
कुसुम कंडवाल ने “नेशनल वाणी” से बात करते हुए बताया उन्हें कई दिनों से यहाँ पर छात्राओं के लिए शौचालय की समस्या को लेकर कई शिकायतें आ रही थीं. ऐसे में उन्होंने औचक निरीक्षण करने का फैसला किया. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा महिला आयोग की तरफ से जो भी इस मामले में किया जा सकेगा वो किया जायेगा. लेकिन छात्राओं के स्वास्थ्य से सम्बंधित इस मामले पर कोई ढिलाई नहीं बरती जायेगी. उन्होंने कहा कॉलेज प्रशासन से इस बारे में बात हुई है. उन्होंने कुछ अपनी समस्याएं बतायी हैं. जैसे कॉलेज के पास सिर्फ एक सफाई कर्मी है जबकि 2000 छात्राएं यहाँ पर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. 1100 के लगभग छात्र हैं. हैरान करने वाली बात है कुल मिलकार 3000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हैं और स्टाफ अलग और शौचालय सिर्फ छात्रों के लिए सैफ 2. इस कॉलेज में छात्राओं की इतनी ज्यादा संख्या होने से शौचालय की गंभीर समस्या है. जबकि बताया गया विज्ञान बिभाग की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है कभी भी गिर सकती है. इसलिए वहां की हालत और भी दयनीय है, शौचालय की और भी बदतर.
ऋषिकेश का यह प्रतिष्ठित कॉलेज है यहाँ ऋषिकेश के आस पास क्षेत्रों के अलावा हरिद्वार तक के छात्र पढ़ने आते हैं. छात्रों की संख्या अधिक होने से शौचालय के प्रबंधन में बड़ी दिक्कत आ रही है. एक सफाई कर्मी का होना और परिसर इतना बड़ा है. शौचालय के प्रबंधन में निश्चित तौर पर समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीँ प्राचार्य प्रो.पंकज पंत ने कहा इस मामले में अभी कोई ग्रांट नहीं आयी है हमारे पास दूसरा कॉलेज ट्रांफॉर्मशन फेज से भी गुजर रहा है. हमने एक शौचालय को जैसे-तैसे तैयार किया है लेकिन वह भी ना काफी है. वर्तमान में कम से कम 5 शौचालय की जरुरत है परिसर में, अगर छात्रों की संख्या को ध्यान में रख कर बात करें तो.
कॉलेज परिसर में छात्रों के लिए अभी सिर्फ दो शौचालय हैं उनकी हालत भी ठीक नहीं है. ऊपर से गंदगी अलग. जो नया शौचालय बना है उस पर ताला लटका मिला. जो चल रहे हैं उनमें बहुत बुरी स्थित देखने को मिली. ऐसे में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा हम छात्राओं के लिए काउंसिलिंग भी शुरू करेंगे ताकि उनमें हेल्थ के प्रति जागरूकता फैले और उनकी क्या जिम्मेदारियां हैं उनको भी हम यहाँ पर समझा सकें. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने बताया जल्द हम इस तरह का काउंसलिंग शेसन के लिए दिन तय करेंगे. कॉलेज प्रशासन ने बताया छात्राओं की संख्या अधिक होने से नालियां, पाइप लाइन चौक होने की भी विकट समस्या सामने आयी है. क्योँकि सैनिटरी पैड उन नालियों में कहीं न कहीं फेंकने से नालियां चौक हो जाती हैं.
कॉलेज प्रशासन ने बताया कम से कम निशुल्क 3 सैनिटरी पैड मशीन भी कॉलेज में लगनी चाहिए. ताकि छात्राओं को स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या न हो और स्वच्छ भारत मिशन को भी इससे मजबूती मिल सके.वहीँ कॉलेज प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने बताया की अगले 5-6 महीने में सुविधाएँ और हो जाएँगी नया स्टाफ भी आने वाला है. इस दौरान कॉलेज प्राचार्य प्रो पंकज पंत, डॉ वाईके शर्मा, खेल विभाग इंचार्ज पुष्कर गौड़, डॉक्टर अशोक मेंदोला, डॉ दिनेश गोस्वामी और छात्रों की तरफ से हिमांशु जाटव, भाजपा आईटी सेल से त्रिलोक सिंह परमार,युवा मोर्चा वीरभद्र मंडल अध्यक्ष विजय जुगलान, शुभम शर्मा जिला संयोजक ABVP, अनुराग पयाल छात्रसंघ अध्यक्ष, ABVP नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.