ऋषिकेश : बच्ची के साथ सुरक्षा गार्ड द्वारा रेप किए जाने के मामले में राज्य महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान, अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसएसपी से की बात, सख्त कार्रवाई की मांग

हरिद्वार में तांत्रिक द्वारा लड़की से रेप के मामले में भी लिया संज्ञान कुसुम कंडवाल ने

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऋषिकेश में आज उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अधीक्षक कुसुम कंडवाल ने बताया, देहरादून में छह साल की बच्ची के साथ रेप की घटना में बारे में अखबार के माध्यम से संज्ञान में आया उसके बाद मैंने दूरभाष के माध्यम से एसएसपी देहरादून से वार्ता की उनके द्वारा बताया गया मुजरिम को अरेस्ट कर लिया गया है उन्होंने “नेशनल वाणी” से बात करते हुए बताया, “मैंने एसएसपी देहरादून को वार्ता में कहा है की मुजरिम के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उसे सजा मिले. किसी भी कीमत में छूटना नहीं चाहिए क्योंकि वह बच्ची के माता पिता और गरीब एवं मजदूर हैं जैसा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चल रहा है..” आपको बता दें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, बच्ची देहरादून की रहने वाली है.

वहीँ पुलिस का कहना है कि उसने आरोपी को पैसिफिक मॉल के पास निर्माणाधीन इमारत के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी कराया गया और वर्तमान में उसकी स्थिति सामान्य है.राजपुर थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. जहां एक सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले युवक ने मां-बाप की गैर मौजूदगी में बच्ची से रेप किया और उसे धमकी देकर चुप करा दिया. वहीं दो दिन बाद जब बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना में बच्ची के पिता ने शिकायत दी थी और इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक बच्ची के परिवार मजदूरी क रते हैं और 18 मार्च को उनकी छह साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, तो मां ने पूछा तो बच्ची ने पूरी घटना को बताया. परिजनों का कहना है कि घटना के दो दिन पहले 16 मार्च को वह काम पर निकले थे, उसी दौरान रोहित प्रजापति पुत्र वीरपाल प्रजापति निवासी दून विहार भागीरथीपुरम मोहन बस्ती उनके घर आया और उसने बच्ची से रेप किया. इसके बाद उसने बच्ची को धमकी दी तो वह डर गई और उसने किसी को इस घटना की जानकारी नहीं दी.

ALSO READ:  हल्द्वानी :38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन... गृह मंत्री ने उत्तराखंड द्वारा की गई शानदार व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की

वहीँ दूसरे केस में लड़की से रेप मामले में तांत्रिक पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं राज्य महिला आयोग ने….पिछले दिनों राज्य के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में एक लड़की से रेप के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने का आदेश दिया था. आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसएसपी हरिद्वार से दो सप्ताह में कार्रवाई की जानकारी देने को भी कहा है.आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के मुताबिक लखनऊ की एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया था और पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ALSO READ:  LUCC सोसाइटी के पीड़ितों ने हरिद्वार में किया धरना प्रदर्शन

इससे पहले उन्होंने रानी पोखरी में एक महिला के खिलाफ हिंसा व् उत्पीड़न होने पर तुरंत ऐक्शन लिया था और उस मामले में भी पुलिस से बात कर जल्द से जल्द गिरफ़्तारी करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

हिन्दी English