ऋषिकेश : राज्य आन्दोलनकारी गरजे, मूल निवास 1950 और भू कानून की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन सौंपा SDM को 

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान में मूल निवास भारतीय संविधान के अनुसार 1950 तथा सशक्त भू कानून हिमाचल की तर्ज पर राज्ऋय में लागू करने की मांग को लेकर आज एक बड़ी रैली निकाली. कड़कती ठण्ड के बीच बुजुर्ग और युवा, महिलायें सभी इसमें शामिल रहे.
ऋषिकेश में स्वर्गीय इंद्रमणि बडेानी चौक से उपजिलाधिकारी कार्यालय ऋषिकेश तक समस्त राज्य निर्माण सेनानी एवं सामाजिक संगठन तथा राजनीतिक संगठन की उपस्थिति में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. रैली में राज्य सरकार से मांग की गई की उत्तराखंड में मूल निवास भारतीय संविधान 1950 के अनुसार तथा सशक्त भूमि कानून हिमाचल की तर्ज पर लागू किया जाए. रैली में देहरादून से बालावाला भानिया वाला,  छिदरवाला, रायवाला, हरिपुर, श्यामपुर, आईडीपीएल, ऋषिकेश, ढालवाला  से सैकड़ों लोगों ने रैली में शिरकत की. सभी संगठनों का कहना था कि राज्य सरकार उत्तराखंड की जनता के अनुरूप अगर उत्तराखंड में  सशक्त भू कानून तथा मूल निवास लागू नहीं लागु करेगी तो उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच पूरे उत्तराखंड में जन जागरूकता अभियान चलाएगा.,  जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. वक्ताओं का कहना था कि जो वास्तविक उत्तराखंड की मांग को लेकर के उत्तराखंड राज्य आंदोलन हुआ था, आरोप लगाते हुए वक्वताओं ने  कहा,  शहीदों की भावनाओं के अनुरूप सरकार धरातल पर कार्य नहीं कर रही है. हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल उत्तराखंड में सशक्त भू कानून तथा मूल निवास 1950 लागू किया जाए..इस रैली को उत्तराखंड क्रांति दल ने भी सर्मथन दिया था इसके नेता मोहन सिंह असवाल और बीडी नौटियाल व् अन्य नेता  भी मौजूद रहे.
रैली  में मुख्य रूप से देहरादून से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूरी, प्रदीप कुकरेती, नवनीत गोसाई, विनोद असवाल,  सुलोचना भट्ट, पूर्व पार्षद राकेश सिह, पूर्ण सम्मान परिषद के अध्यक्ष  उषा रावत, डी एस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, रकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, वेद प्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, राजेंद्र पंत,  उमादत जुगलान, डॉक्टर कृपाल सरोज, देवेश्वर कला, सुरेंद्र बुटोला ,संजय पोखरियाल, सुरेंद्र भंडारी ,महिपाल सिंह बिष्ट,, मधु डबराल, पार्वती रतूड़ी, सत्य प्रकाश जखमोला, संतोष कुकरेती, अरुण, संजय शर्मा, कमला पोखरियाल, सुशील राणा, मधु डबराल, लोक बहादुर थापा, युद्धवीर सिंह चौहान, उमेश कंडवाल, विनोद राठौड़, मुन्नी ध्यानी,  शकुन्तला नेगी, सुनीता ममगाईं, यशोदा नेगी, राम उनियाल, जसवीर कौर, प्रेम नेगी, लक्ष्मीपुर कोठी, गुलाबी राणा ,विमल नेगी, सरोजिनी थपलियाल, सटेश्वरी देवी, रूपा धसमाना,  शकुंतला डंगवाल ,सुधीर सिंह राय, महादेव रांगढ़, प्रेम सिंह रावत, ,परिवहन अध्यक्ष सुधीर राय, हेमंत डांग, भगवती चमोली, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.  रैली का संचालन डी एस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English