ऋषिकेश : वीरभद्र जन कल्याण समिति की बहनों की तरफ से अपनी संस्कृति को आगे रखकर स्वच्छता अभियान चलाया

VIDEO–
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) वीरभद्र जन कल्याण समिति की तरफ से रविवार को बहनों ने पार्षद मीरा नगर सुंदरी कंडवाल की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया। एक अलग अंदाज में। बैराज कॉलोनी स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर घाट पर। इस दौरान बाकायदा पारम्परिक गढ़वाली परिधानों में दिखी महिलायें। सर पर साफा और कोटि पहनी महिलाओं ने कई बोरी कचरा एकत्रित किया। इस दौरान महिलाओं ने पारम्परिक गीत भी गाये।
x
x
x
खास बात वहां मौजूद लोगों या जो लोग आ रहे थे घाट पर पूजा, स्नान करने या घूमने के लिए उनको फूल माला से उनका स्वागत किया गया. उनको संकल्प दिलाया गया कि स्वच्छता अभियान में सहभाग करें, जब भी समय मिले जहाँ भी हो…एक तरह से लोगों को जागरूक किया गया सफाई के प्रति । स्वच्छता अभियान के बाद महिलाओं ने गंगेश्वर महादेव मंदिर में कीर्तन भी किया। मंदिर के पुजारी अजीत राम भट्ट ने बताया ख़ुशी की बात महिलायें, बहनें यहाँ पर आयी. स्वच्छता अभियान चलाया. जिसका मैं स्वागत करता हूँ। इसी तरफ हर ब्यक्ति सोच रखे तो गन्दगी हमें देखने को नहीं मिलेगी। घाट भी स्वच्छ रहेगा और लोगों को भी अच्छा लगेगा।