ऋषिकेश : वीर भद्र जन कल्याण समिति की बहनों ने त्रिवेणी घाट पर चलाया सफाई अभियान,खामियां मिलने पर नगर आयुक्त ने भेजी तुरंत टीम

- वीर भद्र जन कल्याण समिति की बहनों द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं
- मंगलगीत,कीर्तन मंडली, होली के हर्बल रंग बनाने से लेकर साफ़ सफाई अभियान चलाती रहती हैं टीम
ऋषिकेश : बुधवार को 20 बीघा मीरा नगर से वीर भद्र जन कल्याण समिति की बहनों द्वारा त्रिवेणी घाट मां गंगा के तट पर बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया.
जिसमें नगर निगम के निवर्तमान पार्षद सुंदरी कंडवाल जो मीरा नगर से हैं उनके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. घाट किनारे खामियां मिलने पर उन्होंने गंगा सभा के कार्यालय में जाकर वहां मौजूद नारायण भटनागर से बात की. जिनका उचित जवाब न पाकर उन्होंने नगर निगम के आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी से दूरभाष के जरिये बात की. उनके बात करने के बाद नगर आयुक्त ने विषय की गंभीरता को समझते हुए तुरंत नगर निगम की टीम को स्वच्छता अभियान के लिए गंगा नदी के तट पर भेजा और सफाई करने में सहयोग किया. समिति की तरफ से सुन्दरी कंडवाल ने कहा हम यहाँ पर सफाई अभियान के तहत आये थे लेकिन मां गंगा के तट पर देखा इतनी गंदगी देख मन खराब हो गया. हमने इसकी सूचना नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी को दी. उन्हूने तुरंत अपनी टीम भेजी और हम उनका आभार प्रकट करते हैं त्वरित कार्रवाई करने के लिए. उसके बाद हमारी बहनों और नगर निगम टीम ने मिलकर सफाई अभियान चलाया. मुझे ख़ुशी है सफाई हो गयी गंगा तट की. वहीँ जन कल्याण समिति की बहनों के साथ मिलकर सफाई चलाकर ख़ुशी हुई. जनकल्याण समिति की टीम में लता राणा, शशि राणा, विनीता बिष्ट, शोभा कोठियाल, रीना उनियाल, चंद्रकांता, भावना भट्ट आदि और नगर निगम की टीम में अभिषेक मल्होत्रा और उनकी टीम मौजूद रही.