ऋषिकेश : गंगा नदी में सिल्ट के पानी को जाने से रोका जाए : महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज
ऋषिकेश : गंगा नदी में सिल्ट के पानी को जाने से रोका जाए यह मांग भ्रम्पुरी स्थित महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज ने की है. सरकार से मांग करते हुए उन्हूने इस जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग की है. ऋषिकेश शेत्र में रेलवे का काम चल रहा है. इसमें आरवीएनएल ऋषिकेश में टनल से निकला हुआ मलवा जिसे सिल्ट कहते हैं जो मनुष्य के लिए बहुत हानिकारक होता है वह गंगा नदी में मिल रहा है. अगर वो इस सिल्ट के पानी का लगातार प्रयोग करे । इस तरह का सिल्ट मां गंगा में मिल रहा है इसको लेकर साधु संत द्वारा अब विरोध शुरू हो गया है.आरवीएनएल ऋषिकेश में टनल से निकला हुआ मलवा सिल्ट का पानी मां गंगा जी में मिल रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। अखिल भारतीय संत समिति उत्तराखंड एवं विरक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश इसका घोर विरोध करती है। उत्तराखंड सरकार एवं केन्द्र सरकार से सन्तों एवं उत्तराखंड की जनता की मांग है कि तत्काल प्रभाव से सिल्ट के पानी को मां गंगा जी में डालने से रोका जाए। महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास उपाध्यक्ष हैं अखिल भारतीय संत समिति उत्तराखंड के और अध्यक्ष हैं विरक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश के.