ऋषिकेश: श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व, गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में श्रृद्धा व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : आज दिनांक 05 नवम्बर को श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व, ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में श्रृद्धा व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्रातः काल से संगतों का गुरूद्वारा परिसर में आना शुरू  हो गया था। गुरूद्वारा परिसर को फूलों व रंगबिरंगी लाईटों से सजाया गया जिससे कि गुरूघर की रौनक और बढ़ गई।
प्रातः 09ः00 बजे श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के अखण्ड पाठ का समापन हुआ। इस अवसर पर गुरूघर में पहुँचे प्रसिद्ध रागी भाई मनजीत सिंह राजा व साथी (यू0एस0ए0 वाले), भाई इंदरपाल सिंह व साथी (चंड़ीगढ़ वालों) द्वारा किए गए गुरबाणी कीर्तन से संगतें मंत्रमुग्ध हो उठीं। इनके अलावा रागी भाई ओमवीर सिंह व साथी (हजूरी रागी श्री हेमकुंट साहिब ऋषिकेश) तथा भाई गौरव सिंह व साथी (श्री हेमकुंट साहिब वाले) के साथ गुरमति संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी गुरूबाणी कीर्तन सुनाकर दरबार हाॅल में उपस्थित सभी को गुरूभक्ति में लीन कर दिया।
गुरूद्वारा परिसर में उपस्थित ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा  ने पावन प्रकाश पर्व पर बताया कि ऋषिकेश नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से श्रृद्धालुओं का दिनभर आगमन गुरूद्वारा परिसर में लगा रहा। संगतों ने गुरू दरबार में नतमस्तक होकर गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा लंगर प्रसाद ग्रहण किया। गुरूपर्व के इस पावन अवसर पर आए गणमान्य व्यक्तियों में महंत बलबीर सिंह, विक्की सेठी, बूटा सिंह, गगनदीप सिंह बेदी के अलावा अन्य संगतों ने भी गुरू दरबार हाजिरी में भरीे। रात्रि समय गुरूद्वारा सरोवर पर मनमोहक दीपमाला के साथ-साथ आकर्षक आतिशबाजी भी की गई।

Related Articles

हिन्दी English