ऋषिकेश : पशुलोक बैराज में अज्ञात महिला का शव बरामद किया SDRF ने
ऋषिकेश : पशुलोक बैराज में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. SDRF ने शव को बरामद किया है.SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, टीम सर्चिंग कर रही थी उसी दौरान एस डी आर एफ टीम को दिखाई दिया महिला का शव. टीम द्वारा शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस को किया सुपुर्द किया गया है. महिला का शव 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. महिला की लगभग उम्र 30 से 40 वर्ष प्रतीत हो रहा है. शिनाख्त के लिए सभी नजदीक थानों को सूचित कर दिया है. सम्बंधित मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.