ऋषिकेश : अज्ञात महिला का शव बरामद किया एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज से

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को पशु लोक बैराज में मिला एक महिला का शव। जैसे ही सुचना मिली ढालवाला से एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को बाहर निकाला। शव को ऋषिकेश पुलिस के हवाले कर दिया है।एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के मुताबिक़ डीप डाइविंग टीम ने पशुलोक बैराज से महिला के शव को निकालकर ऋषिकेश पुलिस को किया सुपर्द किया। महिला का शव 1 से 2 दिन पुराना लग रहा है। स्थानीय पुलिस ने शिनाख्त के लिए सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। महिला की उम्र 30 से 35 के लगभग है। ऐसे में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बैराज पर। क्या महिला यही कूदी थी या फिर पीछे से गंगा नदी में बह कर आया था। इसका पता पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा।

Related Articles

हिन्दी English