ऋषिकेश : पशुलोक बैराज से SDRF डीप डाइविंग टीम ने किया गाजियाबाद निवासी ब्यक्ति का शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : SDRF ढालवाला टीम को थाना लक्ष्मणझूला से सूचना मिली कि एक शव ऋषिकेश में पशुलोक बैराज में दिखाई दे रहा है. इस सूचना पर एसडीआरऍफ़ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. डाइवर मातबर सिंह व पंकज रोप के सहारे बैराज जलाशय में उतरे ,शव बैराज के चेनल पर फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के बाद टीम द्वारा निकाला गया. शव की पहचान कुछ दिन पूर्व तपोवन में गंगा नदी में डूबे रविन्द्र कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह उम्र – 38 साल निवासी गाजियाबाद के रूप में कई गई है. परिजनों द्वारा शिनाख़्त कर ली गयी है. शव को टीम द्वारा निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपुर्द किया गया, शव को पोस्टमार्टम हेत ऋषिकेश एम्स भिजवा दिया गया है.

ALSO READ:  NRI महिला की 20 करोड़ की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी व खरीद- फरोख्त करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

SDRF टीम में ये कर्मी रहे मौजूद-
मातबर सिंह
सुमित नेगी
पंकज सिंह
सुमित तोमर
अमन कुमार
जितेंद्र चौधरी

Related Articles

हिन्दी English