ऋषिकेश : संत निरंकारी मिशन ने सोमेश्वर मंदिर परिसर में किया सफाई अभियान


ऋषिकेश : भारत सरकार की गाईडलाईन के क्रम में आयोजित #स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम विषय “स्वच्छोत्सव” दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर अन्तर्गत शहर में #पर्यावरण संरक्षण संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।इसी क्रम में नगर निगम #ऋषिकेश के आह्वान पर द्वारा *”एक दिन एक घंटा एक साथ”* श्रमदान कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन ऋषिकेश द्वारा सोमेश्वर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया।

जिसमें #संत #निरंकारी #मिशन के #सेवादल एवं साध संगत के वॉलिंटियर्स व नगर निगम के कर्मचारी संत निरंकारी भवन ऋषिकेश में एकत्रित हुए जहां शपथ ग्रहण और प्रार्थना की गई। इसके पश्चात सभी वॉलंटर सोमेश्वर मंदिर परिसर सीढ़ियां व आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया कूड़े को एकत्र कर नगर निगम के सुपुर्द किया गया जिसको नगर निगम द्वारा उचित स्थान पर ले जाया गया।कार्यक्रम में ब्रांच संयोजक, संचालक शिक्षक के साथ लगभग 50 निरंकारी मिशन के वालंटियर उपस्थित रहे।