“ऋषिकेश संगीत समारोह 2022” का आगाज 14 और 15 मई को…कैलाश खेर और बाबा कुटानी होंगे आकर्षण, एंट्री फ्री

चमोली जिले के उरगम में "वैली ऑफ़ आर्टिस्ट" स्थापित करने में करेंगे काम जल्द : बाबा कुटानी

ख़बर शेयर करें -

मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : चलिए ऋषियक्ष संगीत समारोह में…जी हाँ तीर्थ नगरी एक और शानदार अंतराष्ट्रीय इवेंट का गवाह बनने जा रही है. इस बार संगीत के सुर गूजेंगे गंगा तीरे. एंट्री निशुल्क है. कोई भी आ सकता है और संगीत का आनंद ले सकता है. 14 और 15 मई को मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान और परमार्थ में इस बार ऋषिकेश संगीत समारोह आयोजित होने जा रहा है. यह दो शिफ्ट में होगा सुबह और शाम. सुबह परमार्थ आश्रम में और शाम को पूर्णानंद ग्राउंड में.

बाबा कुटानी

समारोह के बारे में गंगा रिसोर्ट में प्रेस वार्ता की गयी जिसमें बताया गया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह समारोह आयोजित हो रहा है. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार इसको आयोजित कर रहा है. जिसे संगीत नाटक अकादमी, उत्तराखंड पर्यटन और बाबा कुटानी हैंडपैन के साथ संयुक्त रूप से यह आयोजित हो रहा है. दो दिन के इस समारोह में संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे मौजूद. संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 14 एवं 15 मई को ऋषिकेश संगीत समारोह 2022 का आयोजन किया जाएगा. इसे संगीत नाटक अकादमी, उत्तराखंड पर्यटन और कुटानी हैंडपैन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है.

आकर्षण का केंद्र रहेंगे-
प्रसिद्द नाम हैं जो आ रहे हैं और परफॉर्म करेंगे कैलाश खेर, बाबा कुटानी (सुमित सिंह कुटानी हैंडपैन के साथ) रूद्र वीणा वादक बहाउद्दीन डागर, इंडियन जैम प्रोजेक्ट, सूर्य गायत्री सहित राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ख्याति के कलाकार शामिल होंगे. इस दौरान वर्कशॉप भी आयोजित होंगी इसलिए संगीत के बारे में काफी बेसिक जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

ALSO READ:  दिल्ली में भाजपा को बहुतमत मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न तीर्थनगरी में

दो सत्र में होगा आयोजित महोत्सव और दो जगह-

  • पहला सत्र सुबह 5:30 बजे से 12:00 बजे तक होगा, स्थान रहेगा परमार्थ निकेतन आश्रम. (शनिवार और रविवार)
  • दूसरा सत्र आयोजित होगा पूर्णानंद ग्राउंड में, मुनि की रेती में. शाम 5 बजे से रात 9:00 बजे तक. (शनिवार और रविवार)

संगीत समारोह का उद्देश्य :
इसका मुख्य उद्देश्य ऋषिकेश को संगीत के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करते हुए यहां संगीत तथा पर्यटन को बढ़ावा देना और अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना है. बुधवार को मुनिकीरेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसॉर्ट में समारोह आयोजकों की ओर से प्रेस वार्ता की गई. इसमें ऋषिकेश म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजक सचिव वेदांश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे. उत्सव में संगीत जगत की प्रसिद्ध हस्तियां कैलाश खेर, रुद्र वीणा वादक बहाउद्दीन डागर, बाबा कुटानी, इंडियन जैम प्रोजेक्ट, सूर्य गायत्री सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कलाकार शामिल होंगे. कार्यक्रम के लिए प्रवेश निशुल्क होगा और यह सभी के लिए खुला है. समारोह के दौरान “हेरिटेज वाक्” भी आयोजित होगा. उम्मीद जताई जा रही है, ऋषिकेश योग फेस्टिवल के बाद ऋषिकेश म्यूजिक फेस्टिवल 2022 आयोजित होने पर यह गंगा किनारे का यह शहर एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रभाव छोड़ने पर कामयाब होगा.

ALSO READ:  ऋषिकेश और पिथौरागढ़ में ड्रोन दीदी - वंचित वर्ग की बेटियां ड्रोन पायलट बन भर रही हैं ऊंची उड़ान

वैली ऑफ़ आर्टिस्ट पर काम करेंगे कुटानी-
बाबा कुटानी ने “नेशनल वाणी” को बताया वे वैली ऑफ़ आर्टिस्ट पर काम कर रहे हैं. उरगम वैली जो चमोली जिले में पड़ती है और जोशीमठ के पास है. वहां पर से कलाकारों को तैयार करेंगे. जिससे वादियों में संगीत की गूंज गूंजेगी तो एक अलग ही कलाकार दुनिया के सामने आएगा उनको तराशने का काम इस वैली में होगा. बाबा कुटानी उर्फ़ सुमित सिंह कुटानी अंतराष्ट्रीय म्यूजिशियन हैं और हैण्ड पैन बजाते हैं. खुद वे पांडुकेश्वर के रहने वाले है जो उत्तराखंड के चमोली जिले में पड़ता है और श्रीनगर में जन्म हुआ और वहीँ पीला बढे हैं. आज देश विदेश में उनका शानदार नाम है. हैण्ड पैन का ईजाद स्विट्जरलैंड में हुआ है सन 2000 में, उसके बाद भारत में बाबा कुटानी को क्रेडिट जाता है इसका प्रचार प्रसार करने की बात करें तो. संगीत महोत्सव में बाबा कुटानी वर्कशॉप भी आयोजित करेंगे बच्चों के लिए ताकि उनको इस वाद्य यंत्रा के बारे में पता चल सके. हैण्ड पैन मेटल का बना होता है. एक तरह से UFO के डिज़ाइन का बना होता है. इसके नीचे एक सुराख़ होता जिसमें से हवा के साथ इसकी आवाज क्रॉस होती रहती है. सुनने में काफी मधुर लगता है. यह उस मेटल से बनता है जिसे समुद्री जहाज बनते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबा कुटानी, वेदांश पांडेय (सचिव महोत्सव के), मनीष डिमरी, अध्यक्ष गंगा सभा, डॉक्टर अमृत राज, इटली से आये हुए मार्को विटिनिको रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English