ऋषिकेश : “समूण फाउंडेशन” आया आगे लोगों की मदद को इस हाड़ कपाती ठण्ड में, किये कम्बल वितरित सड़क किनारे जरुरतमंदों को 

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मानव सेवा ही माधव सेवा है।इस श्रद्धाभाव को लेकर मानवता की सेवा को समर्पित समूण फाउंडेशन की ओर से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जेठूड़ी के आग्रह पर श्यामपुर खदरी में फाउंडेशन के मार्गदर्शक सदस्य  समाजसेवी विनोद जुगलान के नेतृत्व में फाउंडेशन की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों को सर्द मौसम के चलते गर्म कम्बल वितरित किये गए।इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विनोद जेठूड़ी ने संदेश देते हुए कहा कि हम किसी भी जातिधर्म में क्यों न पैदा हुए हों,लेकिन सबसे बड़ा धर्म मानवता है।
हमें अपने आसपास रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए।समाज सेवी एवं पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कम्बल वितरण करते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है।आर्थिक रूप से सक्षम लोग समाज में अपना सहयोग का हाथ आगे बढ़ाते हुए मददगार बनें।आपकी आर्थिक शक्ति जरूरत मन्द की मदद और  प्रभु की भक्ति बन सकती है।उन्होंने कहा दान ही मानवधर्म का मूल है।इससे पूर्व समूण फाउंडेशन की ओर से बीती रात आईडीपीएल सीटी गेट,त्रिवेणी घाट,गुमानीवाला कोयल घाटी में सड़क किनारे ठण्ड में सो रहे लोगों को गर्म कम्बल ओढ़ाये गए।जबकि बुधवार दिन के समय ग्रामीण क्षेत्र में जाकर चिन्हित जरूरतमंद दो दर्जन से अधिक लोगों को कम्बल वितरित किये गए।इस अवसर पर फाउंडेशन के जितेन्द्र सिंह जड़धारी,सामाजिक कार्यकर्ता पण्डित प्रेम लाल कुलियाल विजय पन्त,विकास कुमार, हेमन्त कुलियाल, सुरेन्द्र नेगी  आदि प्रमुख मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English