ऋषिकेश :समाधा परिवार ने किया सम्मानित कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गोविंद धाम समाधा आश्रम में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए पांच वर्ष पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का आशीर्वाद मांगा। कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के लगातार चौथी बार भारी मतों से जीत दर्ज करने पर गोविंद धाम समाधा आश्रम में स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लोगों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनकी जीत को आम जनता की जीत बताया। कहा कि अग्रवाल ने 15 वर्षों में ऐसे अनेक विकास कार्य किए, जिसकी बदौलत जनता ने उन्हें इस बार भारी मतों से विजयी बनाया।इस अवसर पर अग्रवाल ने समाधा परिवार का आभार व्यक्त किया। कहा कि आप सभी ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। इसकी बदौलत में चौथी बार विधायक बना। कहा कि जनता के इसी स्नेह के जरिए ही मुझे मंत्रीमंडल में जगह मिली है, प्रदेश के विकास को गति देने की दिशा में कार्य करेंगे।अग्रवाल ने इस मौके पर अरदास गुरू ग्रंथ साहिब, आरती में भी सहभाग किया। साथ ही स्वामी रूपभजन, स्वामी नारायण भजन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दर्शन किए।

ALSO READ:  उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वॉलंटियर

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संदीप खुराना, समाधा आश्रम के अध्यक्ष आनंद चांदना, कोषाध्यक्ष रमित मेहता, सचिव प्रकाश इचपलानी, कार्यक्रम संयोजक महेश किंगर, सतीश इचपलानी, कन्हैंया लाल किंगर, सतीश कालरा, कमल नारंग, कवल डुडेजा, कौशल्या देवी, पार्वती देवी, तुलसी देवी, माला कालरा, कांता किंगर, पूजा नारंग, उमा किंगर, गुलशन नारंग आदि समाधा परिवार के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English