ऋषिकेश : 5 रुपये की चाय अब आगे भी जारी रहेगी….100 दिन सेवा के पूरे होने पर किया राष्ट्रीय जनता पॉवर ने हवन, कीर्तन

राष्ट्रीय जनता पॉवर संगठन चला रहा है यह सेवा, लोगों ने की तारीफ

ख़बर शेयर करें -

विडियो देखिये —

ऋषिकेश : एम्स रोड पर बाबा काली कमली बगीचे के सामने सिर्फ पांच रुपये में चाय मिलती है प्रतिदिन. सुबह पांच बजे से 10 बजे तक. इस  तरह की पहल शानदार रही सर्दियों में. अब इस सेवा को चलते हुए सौ दिन पूरे हो गए हैं. रविवार को इस सेवा को  चलाने  वाले संगठन ने 100 दिन पूरे किये. इस अवसर पर बताया गया की अब यह सेवा आगे भी जारी रहेगी. इस संगठन का नाम राष्ट्रीय जनता पॉवर (RJP).

Related Articles

हिन्दी English