ऋषिकेश : 5 रुपये की चाय अब आगे भी जारी रहेगी….100 दिन सेवा के पूरे होने पर किया राष्ट्रीय जनता पॉवर ने हवन, कीर्तन
राष्ट्रीय जनता पॉवर संगठन चला रहा है यह सेवा, लोगों ने की तारीफ

विडियो देखिये —
ऋषिकेश : एम्स रोड पर बाबा काली कमली बगीचे के सामने सिर्फ पांच रुपये में चाय मिलती है प्रतिदिन. सुबह पांच बजे से 10 बजे तक. इस तरह की पहल शानदार रही सर्दियों में. अब इस सेवा को चलते हुए सौ दिन पूरे हो गए हैं. रविवार को इस सेवा को चलाने वाले संगठन ने 100 दिन पूरे किये. इस अवसर पर बताया गया की अब यह सेवा आगे भी जारी रहेगी. इस संगठन का नाम राष्ट्रीय जनता पॉवर (RJP).
महंगाई के ज़माने में वो भी सर्दी में गंगा नदी का किनारे का इलाका और एम्स हॉस्पिटल के पास का इलाका हो और आपको सुबह-सुबह पांच रुपये में चाय मिल जाए तो क्या कहने…सुबह सुबह पांच रुपये में चाय की चुस्कियां लेते हर कोई खुश दिखाई देता है. यह सब इस संगठन ने अपने बलबूते किया है. पांच रुपये में चाय पिलाना आज के समय में चुनौती है. ऊपर से क्वालिटी से समझौता नहीं करना…ऐसे में तीमारदार, गरीब ब्यक्ति को काफी मदद मिलती है. इससे जुड़े और जिनकी दुकान पर यह सेवा चलती है उनका नाम है यशवंत सिंह रावत. उनका कहना है की अब यह सेवा हम आगे भी जारी रखेंगे. रावत ने बताया, आज हमने 100 दिन पूरे कर लिए हैं इस सेवा को शुरू किये हुए. हमने इस उपलक्ष में बाबा कमली वाले बाबा संस्कृत विद्यालय परिसर में हवन किया फिर कीर्तन किया. हमें यहाँ तक पहुँचने में काफी चुनौती का सामना करना पडा. लेकिन कहते हैं न जहां चाह वहाँ राह…लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया.

संगठन के फाउंडर सुरेन्द्र सिंह नेगी उर्फ़ सुर्री भाई का कहना है. हमारा मकसद अच्छे कम कर के लोगों को जोड़ना है समाज में. समाज को जगाना है. मुझे ख़ुशी है सौ दिन तक हम पहुंचे हैं आगे भी अच्छा करेंगे. हमने चाय देने में कोई कंजूसी, कोई क्वालिटी से समझौता नहीं किया है. कोई भी ब्यक्ति चाय पी सकता है आकर. हमें सुकून मिलता है. इस दौरान भाजपा नेता संजीव चौहान ने इस संगठन से जुड़े युवाओं की तारीफ की. वे बोले ये लोग काफी अच्छा काम कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह के लोग समाज में चाहिए. इस तरह सस्ती चाय की सेवा काफी अच्छी पहल है. मैं भी समर्थन करता हूँ इनका. मैती संगठन की कुसुम जोशी ने कहा ऐसे लोगों को साधुवाद, ये लोग काफी अच्छा काम कर रहे हैं. इससे तीमारदार, गरीब तबका काफी लाभान्वित होगा. आगे भी जारी रखते हैं तो मेरा समर्थन इनके साथ है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता संजीव चौहान, अमित वत्स, कुसुम जोशी रेखा जोशी दमयंती नेगीजी, बीना रावत, संतोषी कुकरेती, अरविंद हटवाल , सुरेश गुप्ता , ब्रजेश राजभर,नेम सिंह ,नरेश, विनीत नेगी, बिजेंद्र सिंह नेगी, बिरेंद्र बिष्ट, सिद्धार्थ त्रिपाठी, पंडित प्रियांशु पंत,भरत सिंह नेगी, जितिन माथुर, सुमित उनियाल, संजीत कुमार, संजीव चौहान, हेमन्त कुडियाल, सुनीता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
