ऋषिकेश : रेलवे ने सड़क खोद दी, डबल रोड को सिंगल करने के विरोध में कांग्रेसी भड़के, सौंपा ज्ञापन SDM को

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को तहसील परिसर में “रेलवे विभाग द्वारा बीआरओ के समीप “डबल रोड़ को काट कर सिंगल रोड ” किए जानें के विरोध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को शहर कांग्रेसजनों द्वारा ज्ञापन भेजा गया।

महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि रेलवे ने नव निर्मित डबल लेन सड़क को काट कर सिंगल लेन किया है जबकि यह शहर जाने का आम जनता का मुख्य मार्ग है यह रेलवे के द्वारा बहुत ही गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्य किया है इस कारण आज आमजन के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों व बीमार व्यक्तियो को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, रेलवे को दो जगहों पर स्टेशन हेतु कई हेक्टियर भूमि दी गईं है फिर आम जनता की सड़क खोद रहे हैं, यदि इस समस्या का निस्तारन शीघ्र नही किया गया तो कांग्रेसजन जनता के साथ मिलकर धरना– प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करेगी l

ALSO READ:  घर से नाराज होकर  हरियाणा से हरिद्वार भागकर आये 2 नाबालिग बच्चे, पुलिस ने किये बरामद

PCC सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि रेलवे ने अपनी मनमानी करते हुए शहर की लाइफ लाइन को मिटाने का काम किया है जनता की समस्याओं से किसी को कोई सरोकार नहीं रह गया है बड़े अधिकारी एवं मंत्री गण जनता के हितों को ताक पर रख कर आराम फरमा रहे हैं जिससे निकट भविष्य में कोई बड़ी घटना भी घट सकती है*। .*बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवान व पूर्व सचिव अजय ठाकुर ने कहा कि रेलवे विभाग ने सड़क ध्वस्तीकरण कर पूरे शहर व अधिवक्ता साथियों और एम्बुलेंस मरीजों के लिए नई मुसीबत पैदा की है जिसे शासन–प्रशासन को संज्ञान लेकर शीघ्र ठीक कराना चाहिए।

ALSO READ:  जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में जिला सैनिक परिषद की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

इस मौके पर मदन मोहन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी, बी.एस. पयाल, ललित मोहन, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, पार्षद जगत नेगी, देवेद्र प्रजापति, शकुन्तला शर्मा, सिंहराज पोसवाल ऋषि, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, सुमित त्यागी, प्रदेश सचिव आईटी बृज बहुगुणा, संगठन महासचिव ऋषि सिंघल, उमा ओबराय, ऐडवोकेट शैलेन्द्र सेमवाल, पुष्कर बंगवाल, विक्रम भंडारी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, कमलेश शर्मा, अध्यक्ष ओबीसी गौरव यादव, अशोक शर्मा, परमेश्वर राजभर, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, सावित्री देवी, अशोक कुमार मौर्य, ओम सिंह पवार, रमेश चौहान, गौरव अग्रवाल, हर्षपति सेमवाल, आदित्य झा आदि मौजूद थे l

Related Articles

हिन्दी English