ऋषिकेश : प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत का हुआ स्थानांतरण, विद्यालय परिवार ने दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आवास विकास कॉलोनी में स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में शुभकामना समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं शिशुपाल सिंह प्रधानाचार्य (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुवाला देहरादून) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने शिशुपाल सिंह रावत को स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि में हृदय की गहराइयों से विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया एवं सभी से अपेक्षा करता हूं कि समय-समय पर आप सभी का सहयोग व प्रेम भाव मिलता रहेगा।

ALSO READ:  UKD से लड़ेंगे महेंद्र सिंह ऋषिकेश मेयर पद के लिए

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि विगत 5 वर्षों तक शिशुपाल सिंह रावत ने लाला जातीराम अग्रवाल शिशु मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में अपनी सेवाएं दी हैं, आज वह विद्यालय प्रगति की और है,एवं वर्तमान में उनका स्थानांतरण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुवाला देहरादून में हुआ है हम यह आशा करते है की वह विद्यालय भी ऊंचाइयों की ओर बढ़े।साथ ही हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है व मां सरस्वती से प्रार्थना करते हैं कि व आप दीर्घायु हो।कार्यक्रम का संचालन राम गोपाल जी द्वारा किया गया। आपको बता दें ये दोनों ही विद्यालय प्रतिष्ठित विद्यालय माने जाते हैं तीर्थ नगरी ऋषिकेश के.

ALSO READ:  जन दो जगहों पर भाजपा ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये, देखिये नाम

इस अवसर पर सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, रजनी रावत, नरेंद्र खुराना, रीना गुप्ता, नागेंद्र पोखरियाल, अनिल भंडारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English