ऋषिकेश प्रेस क्लब (RPC) के सदस्यों ने मनाया ISBT परिसर में 75वां गणतंत्र दिवस

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब के सदस्यों ने शानदार तरीके से मनाया राष्ट्रीय पर्व. समूचा देश  देश भक्ति में डूबा रहा। स्कूल, निजी एवम् सरकारी संस्थाओं ने तिरंगा फहराकर 75वें गणतंत्र दिवस को मनाया । वहीं ऋषिकेश प्रेस क्लब में भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने आजादी के नायकों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

ALSO READ:  देहरादून : उत्तराखंड जल विद्युत निगम की 126 वीं बोर्ड बैठक, जिसमें महत्वपूर्ण परियोजनाओं और संस्थान के कार्यों पर चर्चा की गई..जानें

आपको बता दे शुक्रवार को ISBT स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में ऋषिकेश के पत्रकारों ने 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पत्रकारों ने आजादी के नायकों को याद किया। मिष्ठान भी वितरित किया गया। सबसे पहले  सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. साथ ही पत्रकार साथियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट किया. उसके बाद भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान देश भक्ति के गाने भी चलते रहे. उसके बाद उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित कर बधाई दी गयी. इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष सुदीप  पंचभैया, जितेंद्र चमोली, महामंत्री विनय पांडे, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज रौतेला, आलोक पंवार, गणेश रयाल, सूरजमणि सिल्सवाल, हरीश भटट, राजेंद्र भंडारी, रणवीर सिंह, मनीष अग्रवाल, ललित शर्मा, बाबा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English