दिवंगत पत्रकार दुर्गा नौटियाल की पहली पुण्यतिथि पर ऋषिकेश प्रेस क्लब ने दी श्रधान्जली


ऋषिकेश : ISBT परिसर स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में बुधवार को ऋषिकेश के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार साथी दुर्गा नौटियाल को याद किया. इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा उनको श्रधान्जली दी गयी. नौटियाल ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रधान्जली अर्पित की गयी.
ऋषिकेश प्रेस सभागार में पत्रकारों ने उनके साथ बिताये स्मृतियों को साझा किया. नौटियाल एक ऐसे पत्रकार थे जो समाज में हर घटना पर बारीकी से नजर रखते थे. उनके लेखनी गजब की थी. इसके साथ ही हर किसी के साथ उनका व्योहार हमेशा मिलनसार और सहयोग करने वाला रहा. वे हर किसी से चेहरे पर मुस्कान के साथ मिलते थे. सबसे ख़ास बात वे अपने काम के प्रति ईमानदार और मेहनती थे. अंतिम समय पर वे दैनिक जागरण ऋषिकेश प्रभारी के तौर पर कार्यरत थे. वे पर्यावरण प्रेमी होने के साथ साथ एक शानदार क्रिकेट के खिलाड़ी भी थे. प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवारी, वर्तमान अध्यक्ष दीपक सेमवाल, संरक्षक राजेश शर्मा, मनोहर काला ने भी उनके साथ की यादें साझा की. वहीँ हरीश तिवारी ने कहा वे हमेशा हमारे बीच यादों में रहेंगे. संगठन, समाज के प्रति उनका समर्पण हमेशा हर किसी को प्रेरणा देता रहेगा. बैठेक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास हुआ. जिसमें तय हुआ, उनकी जयंत्री २१ मार्च को उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वे खुद भी एक शानदार क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी थे. इसके साथ ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार का आम उनके नाम पर रखा जायेगा. श्रधान्जली सभा में महामंत्री विनय पाण्डेय, संरक्षक दिनेश सुरियाल, सूरज मणि सिल्स्वाल, प्रमोद नौटियाल, मनोज रौतेला, गौरव ममगाईं, मनोज राणा, आलोक पंवार, अमित कंडियाल, राव सहजाद सहित आया पत्रकार मौजूद रहे.
–