ऋषिकेश पुलिस ने किया मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, ३ गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मोवइल चोर गिरोह का किया भंडाफोड गिरोह के तीनो अभियुक्तो को घटना मे प्रयुक्त मोटर   साइकिल न0-यू0के0-14के0-2480 के किया गिरफ्तार । ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी पीके राणा के मुताबिक, 1-दि0 05.09.25 को श्रीमती अंजू पत्नी श्री कपिल निवासी गोविन्द नगर परशुराम चौक थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दि0 04.09.25 को मेंरी ननद छाया डाँ0 द्विवेदी वाली गली जीवनी माई रोड के पास से पैदल-पैदल चल रही थी कि अचानक एक मोटर साईकिल मे सवार तीन अज्ञात लडको द्वारा मेरी नन्द के हाथ से मोवाइल फोन विवो कम्पनी का जिस पर सिम न0-9896743489 एयरटेल को छीनकर भाग गये, तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 438/2025 धारा 304(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में  कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा थाना  क्षेत्र में मुखबिर तंत्रर शक्रिय  किये गये एवं थाना क्षेत्र के लगभग 20-30 कैमरो की सहायता से दि0 06.09.25 को गठित पुलिस टीम द्वारा योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से तलाश / दबिश के दौरान तीन अभियुक्त क्रमशः-
01- दीपक पाठक पुत्र मनोज पाठक निवासी गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून उम्र 25 वर्ष ।
02-अमन राजभर पुत्र चन्द्रमा निवासी C/O विपिन गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून उम्र  – 22 वर्ष । 03-महावीर पुत्र सुशील सैनी हाल पता गुमानीवाला निकट मशां देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून  मूल पता ग्राम ठसका थाना मंगलौर तहसील रूड़की जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष मय बरामदा माल मोवाइल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल मोटर   साइकिल न0-यू0के0-14के0-2480 चेसिस न0 MBLHAW115NHM86260 के गिरफ्तार किया गया .
पूछताछ विवरण-
अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनो दोस्त है ।हम दोनो नशे के आदि है तथा नशे की जरूरतो को पूरा करने के  लिए हम तीनो मिलकर छोटी-मोटी घटनाए करते रहते है । हमने दिनांक 04.09.2025 को डाँ0 द्विवेदी वाली गली जीवनी माई रोड के पास से पैदल-पैदल चल रही लडकी के हाथ से झपटा मारकर मोवाइल छीन लिया था । हम तीनो के द्वारा  नशे के लिए मोवाइल को सस्ते दामो पर बैचने वाले थे कि आपने पकड लिया ।
माल बरामदगी-
1- एक मोवाइल फोन Vivo T2X 5G IMEI No. (1) 866164064239871/41  (2) 866164064239863/41(
2- मोटर   साइकिल न0-यू0के0-14के0-2480 चेसिस न0 MBLHAW115NHM86260
********************
नाम पता  गिरफ्तार अभियुक्त-
  1. दीपक पाठक पुत्र मनोज पाठक निवासी गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून उम्र 25 वर्ष ।( बरामद एक मोवाइल फोन Vivo T2X 5G IMEI No. (1) 866164064239871/41  (2) 866164064239863/41)
  2. अमन राजभर पुत्र चन्द्रमा निवासी के0आफ विपिन गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून उम्र  – 22 वर्ष
  3. महावीर पुत्र सुशील सैनी हाल पता गुमानीवाला निकट मशां देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून  मूल पता ग्राम ठसका थाना मंगलौर तहसील रूड़की जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास पुलिस जुटा रही है.  उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
2-उ0नि0 दिनेश राणा
3- का0 697 रूपेश कुमार 
4-का0 273 विकास राणा  
5-का0 1375 अंगेश्वर कुमार 
6-का0 171 कुन्दन सिह

Related Articles

हिन्दी English