बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष बने पंचम सिंह मियां, दो महिलाओं ने भी बाजी मारी
ऋषिकेश : ऋषिकेश बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शुक्रवार देर शाम घोषित कर दिए गए. घोषित परिणामों में पंचम सिंह मियां ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. मियां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विपुल शर्मा को 17 मतों से हराया. वहीं अध्यक्ष पद पर पंचम समेत पांच अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे थे जिसमें दो महिलाएं भी हैं.
महासचिव पद पर कपिल शर्मा और उपाध्यक्ष पद पर शरद सक्सेना निर्वाचित रहे. शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक बार भवन में बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान हुआ. कुल 399 अधिवक्ता मतदाता के तौर पर थे. जिसमें से 370 मतदातादाताओं ने मतदान का प्रयोग किया. मत कर प्रयोग अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के पक्ष में वकील मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोपहर 3:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और देर शाम चुनावी परिणाम आधिकारिक रूप से मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने घोषित किया. मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हल्द्वानी से मेहरबान सिंह कोरंगा और देहरादून से आरके गुप्ता आए हुए थे।
अध्यक्ष पद पर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष पंचम सिंह मियां ने सर्वाधिक 116 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. वही विपुल शर्मा को 99. सुनील नवानी को 89, भूपेंद्र कुमार शर्मा को 35, अजय सिंह वर्मा को 5 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर शरद सक्सेना ने सर्वाधिक 210 वोट ले कर जीत हासिल की. महासचिव पद पर 84 मत लेकर कपिल शर्मा जीते. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिबंध राज कौशिक को 15 मतों से पराजित किया. इसी पद पर अजय कुमार ठाकुर को 57. मनीष कुमार बिजल्वान को 56, शैलेंद्र चौहान को 55, भूपेंद्र कुकरेती को 45 मत मिले. सह सचिव पद पर 183 मत लेकर नरेंद्र सिंह रान्गढ़ निर्वाचित रहे. कोषाध्यक्ष पद पर 186 मत लेकर महेश शर्मा और ऑडिटर पद पर 195 मत लेकर प्रीति भट्ट निर्वाचित रही. पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर 202 मत लेकर पूजा बेलवाल ने बाजी मारी. इसी पद पर मनीष राजपाल को 161 मत मिले.
चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा के मुताबिक़ कुल 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. 399 मतदाता थे. कुल 370 ने मतदान किया. मौके पर चुनाव संचालन समिति के सदस्य पवन कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर, नवीन रावत, ऋषि अन्थवाल, मोहित कुमार शर्मा मौजूद रहे. वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारी के समर्थकों ने विजय जुलूस निकालकर देर शाम जीत का जश्न मनाया और आतिशबाजी भी की. बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है।इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा.