ऋषिकेश : गीता जयंती  के  अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा प्रेम चंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय और श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में श्लोक वाचन करवाया  

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : भाजपा जिला कार्यालय पर  एक मिनट गीता श्लोक वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल जी के द्वारा गीता के श्लोक का वाचन सभी पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं को कराया गया और गीता के महत्व के बारे में बताया गया कि श्रीमद् भागवत गीता हमें जीवन की प्रत्येक कठिनाई और हर समस्या से लड़ने की एक अद्भुत ताकत देती है.

यह हमें जीवन मरण के बंधनों से मुक्त करती है साथ ही सदैव कर्म करते रहने और फल की इच्छा न करने की और प्रेरित करती है ।मानव को कभी भी अपने निष्काम कर्म से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि बिना कर्म के जीवन निरर्थक है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि 1 मिनट के गीता श्लोक वाचन ने सभी कार्यकर्ताओं और संपूर्ण मानव जाति के अंदर एक नया जोश भर दिया है ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पवार ने कहा है कि योगेश्वर श्री कृष्ण भगवान के द्वारा युद्ध से विरक्त हुए अर्जुन को कर्म मार्ग पर लाने के लिए दिया गया गीता ज्ञान  हमें मानसिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा देती है और साथ ही भारतवर्ष के इस महान ज्ञान गीता ज्ञान का लाभ लेने के लिए विदेशी भी यहां आते हैं और अपने जीवन को श्रीमद् भागवत गीता के अनुसार जीते हैं मनुष्य को सदैव धर्म के पक्ष में रहते हुए निरंतर धर्म की रक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए , उसकी कभी भी हार नहीं हो सकती है यही गीता ज्ञान का मुख्य उद्देश्य है।

ALSO READ:  DM देहरादून सविन बंसल पहुंचे उप जिला राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश औचक निरिक्षण करने, बोले SNCU होगा स्थापित

जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली काला ने कहा कि एक मिनट गीता ज्ञान के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष धर्म मार्ग पर आगे बढ़ते हुए एक उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण करेगा। इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ,दीपक धमीजा कृष्णाकुमार सिंघल, मनोज ध्यानी,प्रतीक कालिया शर्मा, कविता शाह ,दीपक बिष्ट ,शंभू पासवान, रुपेश गुप्ता ,माधवी गुप्ता, अनीता तिवारी,नीलम चमोली काला,,कपिल गुप्ता, राधे जाटव, देवदत्त शर्मा ,राजपाल ठाकुर, सचिन अग्रवाल ,अरुण जुगलान सौरव गर्ग, तनु रस्तोगी ,सुधा असवाल, जयंत शर्मा, रीता गुप्ता,, गुड्डी कलूड़ा ,निवेदिता सरकार ,रेखा चौबे ,आशा शुक्ला ,, नमिता अग्रवाल, मण्डल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल आदि ने गीता ज्ञान श्लोक वाचन किया।

उसके बाद गीता जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में भी गीता के तीन श्लोक वाचन कराया। इस दौरान गीता की एक पुस्तक हर घर रखने का आवाहन किया। इस दौरान 1800 स्कूली बच्चों ने गीता के श्लोक का वाचन किया। साथ ही बच्चों द्वारा गीता जयंती पर बनाई गए पोस्टर का भी मंत्री डॉ अग्रवाल ने अवलोकन किया।शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रार्थना सभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि सांसारिक मोह के बंधन से मुक्ति दिलाने में प्रतिदिन गीता का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है। उन्होंने कहा कि गीता में इतनी शक्ति है कि कुरुक्षेत्र में जब अर्जुन अपनों को देखकर युद्ध लड़ने से पीछे हट गए थे तो कृष्ण ने गीता के उपदेश देकर उन्हें सही अच्छे और बुरे, पाप-पुण्य का अंतर समझाया। जिसके बाद अर्जुन ने युद्धभूमि में जीत हासिल की थी।

ALSO READ:  पशु लोक बैराज में मिला विवेक का शव, शिवपुरी में गंगा नदी में डूबा था

डॉ अग्रवाल ने कहा कि लोगों के जीवन में श्रीमद्भागवत गीता का महत्वपूर्ण स्थान है। आज सनातन धर्म के प्रति बड़ी संख्या में विदेश से भी जुड़ना चाहते हैं। आज किसी भी अच्छे कार्य पर श्रीमद्भागवत गीता का आयोजन किया जाता है। डॉ अग्रवाल ने लोगों से अपने घर में गीता पुस्तक रखने का आवाहन क़िया। उन्होंने कहा कि गीता यदि संभव हो सके तो पॉकेट में भी रखें।इस मौके पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुमित पंवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, रूपेश गुप्ता, अभिनब पाल, उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, सुनील थपलियाल, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, रंजना, शकुंतला, नीलम जोशी, सुशीला, धंनजय रांगड़, संजीव चौधरी, विकास नेगी, रमेश बुटोला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English