ऋषिकेश : अब जल्द चमकेगा प्रथ प्रकाश से बापू ग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर और मीरा नगर क्षेत्र , नि. वर्तमान महापौर का क्षेत्र के लोगों ने जताया आभार
कुछ समय पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मिली थी नि.महापौर

- बापू ग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर, मीरा नगर, गीता नगर के लोगों, जनप्रतिनिधियों ने नि. महापौर का जताया आभार
- जल्द केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करकमलों से होगा पथ प्रकाश के कार्यों का शुभारम्भ : अनिता ममगाईं
ऋषिकेश : ग्रामीण क्षेत्र के बापू ग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर,मीरा नगर, सुमन विहार गीता नगर क्षेत्र के लोगों को के लिए अच्छी खबर है. जल्द इन इलाकों में पथ प्रकाश की ब्यवस्था होने जा रही है. यहाँ की सड़कें दुधिया रौशनी से जगमग होने जा रही हैं. इससे न केवल लोगों की रात में आवाजाही में सहूलियत होगी बल्कि अपराध और दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी. उपरोक्त जगहों के लोगों ने और जन प्रतिनिधियों ने नि.महापौर अनिता ममगाईं का आ
कैंप कार्यालय में इस नि.महापौर अनिता ममगाईं ने कहा मुझे ख़ुशी है इन क्षेत्रों के लोगों को अब काफी मदद मिलेगी पथ प्रकाश होने के बाद. ये सड़कें न केवल स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद होगी बल्कि एम्स को जाने वाले मरीजों/तीमारदारों के लिए इससे मदद मिलेगी. दिन रात इन क्षेत्रों की सड़कें ब्यस्त रहती हैं. पथ प्रकाश होने से रात में अपराध पर लगाम लगेगी. अभी अन्धेरा रहता है. कई घटनाएं बीच में हुई है. उन्हूने जानकारी देते हुए बताया, यह ब्यवस्था ONGC के सीएसआर मद से हो रही है. जल्द केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी के करकमलों से इस पुनीत कार्य का उद्घाटन किया जायेगा. मुझे ख़ुशी है मेरा छोटा सा प्रयास क्षेत्र के लोगों के काम आएगा. मेरा प्रयास रहता है निरंतर विकास के कार्य क्षेत्र में होते रहें. चाहे कैसे भी किसी भी तरह हो. मैं दिन रात क्षेत्र के लोगों के विकास के लिया खड़ी रहूंगी. इस दौरान वीरभद्र भारतीय जनता पार्टी मण्डल महामंत्री गौरव कैन्थोला, गीता नगर के निवर्तमान पार्षद विजय बडोनी, अनिल रावत, हेमलता चौहान, बालम सिंह रावत, ममता नेगी, विमल नेगी अदि लोग मौजूद रहे.