ऋषिकेश : नीलकंठ रोड पटना वाटरफॉल के पास क वेगनार कार 50 मीटर गहरी खाई में गिरी


- गोल्डन ऑवर में पौड़ी पुलिस ने बचाई 05 जिंदगी
- नीलकंठ रोड पटना वाटरफॉल के पास एक वेगनार कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई
ऋषिकेश : थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर परिवार के 05 लोगों सुरक्षित बाहर निकाला और मात्र आधा घंटे के समयंतराल में अस्पताल पहुंचाया. 2 महिलाएँ और 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल, सभी को एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। मौके पर मौजूद स्थानीय वाहन चालक आनंद डोभाल व 4 बाइक सवार युवकों ने भी मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। लक्ष्मणझूला पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की हर कोई कर रहा सराहना।मौजूद लोगों ने की सेवा ही पौड़ी पुलिस का धर्म है।