ऋषिकेश : भगवान वेणुगोपाल का नंद महोत्सव धूम धाम से मनाया गया, नगर में निकली भव्य रथ यात्रा, भक्तों ने किये दर्शन
- भारत के अलग अलग राज्यों से सैकड़ों भक्त पहुंचे कृष्ण कुञ्ज
- भगवान् वेणुगोपाल का आशीर्वाद बना रहे सभी लोगों पर, उनके दर्शन कर हर कोई होता है स्वौभाग्यशाली : युवराज संत गोपालाचार्य महाराज
- नगरवासी खड़े थे सडक के दोनों तरफ स्वागत के लिए, की पुष्प वर्षा जगह जगह
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) भगवान वेणुगोपाल का नंद महोत्सव 108 कलशों से अभिषेक कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान वेणुगोपाल के ब्रह्मोत्सव के पंचम एवं समापन दिवस के अवसर पर कृष्ण कुंज आश्रम माया कुंड में बड़ी धूमधाम से नंद महोत्सव मनाया गया. इस दौरान भक्त बैंड बाजे और ढोल, नगाड़ों के संग ख़ुशी से नाचते हुए दिखे.
उत्सव के दौरान जगतगुरु रामानंदाचार्य उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य जी द्वारा भगवान विणु गोपाल को 108 कलशों से जलाभिषेक किया. जिसमें दक्षिण भारत से आए ऋषि कुमारों ने वेदमंत्रोंच्चारण के साथ नंद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया. ब्रह्माउत्सव रथ यात्रा के साथ समापन हुआ. कृष्णचार्य महाराज ने कहा कि भगवान वेणुगोपाल अपने पूरे परिवार के साथ समस्त जनमानस को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं. सभी भक्तों की मनोकामना मनोरथ पूर्ण करते हैं. रथ यात्रा केवलानन्द चौक से झंडा चौक भारत मंदिर, सुभाष चौक, घाट रोड, रेलवे रोड, क्षेत्र रोड आदि जगहों से आकर कृष्ण कुंज आश्रम में संपन्न हुई. भगवान वेणुगोपाल के जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों ने वेणुगोपाल का स्वागत किया. हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान के विग्रह रूप के दर्शन कर मन्नतें मांगी.इस अवसर नगर निगम की पूर्व महापौर अनिता अनिता मंमगाई, जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य महाराज, युवराज संत गोपालाचार्य महाराज, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, महाराज लक्ष्मी नारायण, संजय दीक्षित ,विजय वशिष्ठ, सुनील तोमर, पीके श्रीवास्तव, विजय वशिष्ठ, सोहनलाल, राकेश मोहन, मोहनलाल पांडे, सुनील वर्मा, नवीन शर्मा, अमन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.