ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश की वोटर लिस्ट में आधे से ज्यादा मतदाताओं का नाम नई प्रकाशित सूची से गायब: राकेश सिंह एडवोकेट

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश की वोटर लिस्ट में आधे से ज्यादा मतदाताओं का नाम नई प्रकाशित सूची से गायब। महानगर कांग्रेस  अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि वार्ड संख्या 12 प्रगति विहार में नई बनाई गई सूची से मतदाताओं के नाम आधे से अधिक गायब है. सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार “ इस नई सूची में मतदाताओं की संख्या 854 दर्सायी गई हैं जबकि अभी लोकसभा चुनाव में प्रगति विहार वार्ड के मतदाताओं की जनसंख्या 1600 है और पूर्व के निकाय चुनाव में भी लगभग यही आंकड़ा था. लेकिन निर्वाचन के अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा जिस तरीके से घोर लापरवाही की गई, इस वजह से आधे मतदाता आने वाले निगम चुनाव में मतदान से वंचित रह जाएंगे, जोकि न्यायोचित नहीं है. इस संबंध में पूर्व में कई बार मौखिक तौर पर शिकायत की गई लेकिन कोई संज्ञान नही लिया गया, आज उप जिलाधिकारी  कार्यालय  में न मिलने के कारण तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन जिलाधिकारी देहरादून  को भेजा गया है. यदि शीघ्र मतदाता सूची में छूटे हुए लोगों के नाम दर्ज नहीं किए जाते तो हमें शासन–प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और जिस तरह से प्रगति विहार वार्ड वासियों के नाम आधे से अधिक नई प्रकाशित सूची से गायब हैं. अगर इसी तरह पूरे नगर निगम क्षेत्र में मतदाताओं के नाम गायब रहे तो इस बार के होने वाले निकाय चुनाव में ऋषिकेश नगर निगम में आधे मतदाता ही अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे, निर्वाचन आयोग पुनः सूची को शीघ्र दुरुस्त करें ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।”

Related Articles

हिन्दी English