ऋषिकेश : शुक्रवार से मुरारी बापू पूर्णानंद मैदान में कथा सुनाने आ रहे हैं…शहर के अधिकतर होटल, आश्रम फुल

ख़बर शेयर करें -

  • 7 से 15 नवंबर तक श्री राम कथा सुनेंगे देश विदेश से आये हुए भक्त
  • मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद मैदान में कथा होगी
  • हजारों लोग पहुंच रहे हैं ऋषिकेश, आस पास के होटल, आश्रम, गुरुद्वारे हुए फूल

ऋषिकेश : मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में 7 नवंबर से राम कथा का आयोजन होने जा रह है. कथा 15 नवम्बर तक चलेगी. इस दौरान ऋषिकेश देश विदेश से हजारों लोग कथा सुनने पहुचेंगे. गुरूवार को कोयल घाटी पर एक होटल में  प्रेस वार्ता कर  जानकारी देते हुए आयोजन से जुड़े नितिन आमेटा और वीरेंदर भरद्वाज ने मीडिया को आयोजन की रूप रेखा की  जानकारी दी. उन्हूने बताया,  प्रख्यात कथावाचक मुरारी बापू के मुखारविंद से मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में श्री रामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. बापू दिनांक 7 नवम्बर यानी गुरूवार   से 15 नवम्बर तक श्री राम कथा करेंगे. पहले दिन की कथा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. शेष दिनों में सुबह  10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. कथा सुनने केलिए आने वालों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था आयोजकों के स्तर पर की गयी है. कथा सुनने के लिए ऋषिकेश के अधिकतर गुरूद्वारे, आश्रम, होटल फुल हो चुके हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कम से कम पांच हजार लोग कथा सुनने आयेंगे. आयोजन स्थल पर आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

ALSO READ:  वन्यजीव बोर्ड की 21वीं बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिये कि हल्द्वानी में जू एण्ड सफारी के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए

Related Articles

हिन्दी English