ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश का  पांच साल का कार्यकाल रहा निष्फल : ललित मोहन मिश्र  

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : कॉंग्रेस नेता ललित मोहन मिश्र ने नगर निगम ऋषिकेश के  पांच साल के कार्यकाल को निष्फल करार दिया। मिश्र ने कहा कि निगम द्वारा उपलब्ध साधनों का सही ढंग से उपयोग नहीं किया गया ,कहा कि THDC द्वारा गत वर्ष एक ट्रेक्टर निगम को दिया गया जिसका निगम द्वारा रेजिस्ट्रेशन ही डेढ़ वर्ष बाद अब कार्यकाल खत्म होने पर करवाया गया , त्रिवेणी घाट पर वर्षा काल के दौरान आई रेत ही आज तक हटवाई नहीं गई जबकि वहीं स्तिथ पार्किंग में गाड़ियों से पैसा निगम द्वारा ही वसूला जा रहा है।

ALSO READ:  ऋषिकेश : विधायक प्रेमचंद से "राष्ट्रीय कवि संगम" के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल सहित संगम के अन्य पदाधिकारी ने शिष्टाचार भेंट की

कहा कि गोविंद नगर स्तिथ कूड़े के ढ़ेर जो कि टीले के रूप ने था आज पहाड़ का रूप ले चुका है जिससे आसपास रहने वाले नर्क का जीवन जीने को मजबूर है। इसकी वजह से ही बरसात के सीजन में डेंगू जैसी बीमारियां ने नगर में जीना मुहाल कर दिया , जगह जगह पानी का भराव होता रहा है। आवारा पशुओं की वजह से गली मुहल्लों में सड़क दुर्घटनाएं होती रही।  मिश्र ने यह भी कहा कि पांच वर्षों में नगर में कोई भी पार्किंग नहीं बनी ,बहुउद्देशीय बिल्डिंग का निर्माण आज तक आरंभ नहीं हो पाया। मिश्र ने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने डबल-ट्रिपल  इंजन सरकार के लुभावने वादों के झांसे में आकर वोट दिया अब जनता अपने को ठगा हुआ मेहसूस कर रही है। मिश्र ने जनता से जागरूक रहकर अगली बोर्ड के गठन हेतु सही व्यक्ति व सही पार्टी को समर्थन करने की अपील की।

ALSO READ:  सड़क पर गाड़ियों से टशन दिखाने वाले हरियाणा के युवक युवतियों के सर से दून पुलिस ने उतारा दबंगई का भूत

Related Articles

हिन्दी English