ऋषिकेश : वायु प्रदूषण से रोकथाम के लिए इंटरलॉक द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर शंभू पासवान ने किया

ऋषिकेश : मंगलवार को नगर निगम द्वारा NCAP मद से स्वीकृत हरिद्वार मार्ग पर जयराम आश्रम से बी एन गंगा अस्पताल तक क्षतिग्रस्त स्थान पर वायु प्रदूषण से रोकथाम हेतु इंटरलॉक द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर शंभू पासवान ने किया. नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे NCAP मद से इंटरलॉक द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे सड़क किनारे धूल मिट्टी के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से निजात मिलेगी. शिलान्यास के अवसर पर महापौर शंभू पासवान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्य के लिए युद्ध स्तर पर निरंतर कार्य कर रहा है प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्डों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं.इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रामकुमार संगर, सुजीत यादव, अरविंद राजभर, ऋषि चंद, वीरेंद्र गुप्ता, विपुल आदिमौजूद रहे. 




