ऋषिकेश : मेयर शम्भू पासवान ने आस्था पथ पर आये मलबे को हटाने के निर्देश दिए अधिकारियों को


ऋषिकेश : मंगलवार को महापौर शंभू पासवान द्वारा मरीन ड्राइव (आस्था पथ) पर निरीक्षण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से मरीन ड्राइव पर लंबे समय से आए मलबे को हटाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं निगम अधिकारियों से वार्ता कर मलबे को हटाने के निर्देश दिए. साथ ही मरीन ड्राइव पर पथ प्रकाश और साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण में नगर निगम के अधिकारी, एवं शिवकुमार गौतम,देवदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, दिनेश सती, सुजीत यादव आदि मौजूद रहे।
