ऋषिकेश : रिवाह द वैडिंग्स ए फोटोग्राफी हाऊस का मेयर ने किया उद्वाटन 

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश- रिवाह द वैडिंग्स ए फोटोग्राफी हाऊस का महापौर अनिता ममगाई ने उद्वाटन किया। देहरादून रोड़ पर बेहद अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फोटोग्राफी के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में ऋषिकेश देश विदेशो मे अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए है।रिवाह द वैडिंग्स ए फोटोग्राफी हाऊस  के मालिक प्रसिद्ध फोटोग्राफर राहुल तलवार हैं.

ALSO READ:  ऋषिकेश से एक और अधिकारी बना सेना में, सर्वेश का हुआ CDS में हुआ चयन

पिछले कुछ वर्षों में तीर्थ नगरी को वेडिंग डिस्टिनेशन की पहचान भी मिली है जहा देश विदेश से जानी मानी हस्तियां भी अपने वैवाहिक कार्यक्रम के लिए यहां पहुंची हैं। इस तरह के प्रतिष्ठान का खुलना मोजूदा दौर में समय की मांग है। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक राहुल तलवार ने बताया कि स्टूडियो में ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी। डेस्टिनेशन मैरिज एवं अन्य तमाम छोटे बड़े आयोजनों को हाईटेक कैमरों के साथ कवर करने के सुविधा वाजिब रेट्स में उपलब्ध करायी जायेंगी। इस दौरान राजकुमार तलवार, सूरज सिंह,रवि यादव,आकाश कुमार, रोहित यादव,गोविंद शाह,नितिन मंडल,सूरज हलधर,राम भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

ALSO READ:  नेपाली फार्म तिराहे पर भाजपा का कांग्रेस के खिलाफ पुतला दहन प्रदर्शन

Related Articles

हिन्दी English