ऋषिकेश: महाराजश्री लौटे आश्रम वैदिक सनातन धर्म प्रचार यात्रा पूर्ण करने के बाद, हरीश उनियाल और सुशीला सेमवाल ने स्वागत कर लिया आशीर्वाद

ऋषिकेश : गुरूवार को आंग्ल नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर ब्रह्मपुरी श्रीराम तपस्थली,सनकादिक भागवत पीठ, आनंद घाट में अनन्त विभूषित जगद्गुरु पूज्य श्रीमद् श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य महाराज, वेदिक-सनातन धर्म प्रचार यात्रा पूर्ण कर वापिस पधारे. इस पावन अवसर पर नामामी नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल और अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत सम्मान किया. उनको, श्रीचरणों में उपस्थित होने का सौभाग्य मिला. सुशीला सेमवाल के मुताबिक, महाराजश्री का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया. नमामि नर्मदा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सीता राम परिवार केंद्रीय महामंत्री पंडित हरीश उनियाल के सान्निध्य में माँ गंगा के पावन दर्शन एवं स्पर्श का पुण्य लाभ भी प्राप्त हुआ। गुरुकृपा एवं माँ गंगा की अनंत करुणा से नववर्ष धर्म, शांति और सनातन संस्कारों से परिपूर्ण हो—यही हार्दिक प्रार्थना। “गुरुजी की असीम कृपा व आशीर्वाद समस्त भक्तों पर सदैव बनी रहे, यही प्रार्थना है।
———————————————————-
नमामि नर्मदा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सीता राम परिवार केंद्रीय महामंत्री पंडित हरीश उनियाल ने कहा, हमें ख़ुशी है महाराजश्री का आशीर्वाद मिला.ऐसे दिन जो अंग्रेजी कैलेंडर का जो नव वर्ष का पहला दिन है. संतों का आशीर्वाद मिलना बहुत सौभाग्य की बात है. महाराजश्री से जब भी मिलते अपार हर्ष मन में होता है. समाज के लिए अपना अधिक से अधिक योगदान करने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही पर्यावरण के लिए लड़ने का लक्ष प्राप्त करने की ऊर्जा बनी रहती है.
————————————————————
अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने इस अवसर पर कहा, महाराजश्री के आशीर्ववाद से हम आगे बढ़ पा रहे हैं. समाज में कुछ न कुछ अच्छा करने की मंशा मन में रहती है. उनके आशीर्वाद से हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने का हमेशा एक मौक़ा मिलता है. जो हमें अपार ख़ुशी देता है.



